Godda:हज समन्वेयक हाजी इकरारूल हसन आलम ने राष्ट्रिय ध्वज फहराया और झंडे को दी सलामी
हज समन्वेयक हाजी इकरारूल हसन आलम ने राष्ट्रिय ध्वज फहराया और झंडे को दी सलामी
#गोड्डा #Godda #गोड्डा_हज_कार्यालय
#Godda _News
गोड्डा।
आज़ादी के अमृत महोत्सव पर ज़िला हज कार्यालय गोड्डा में ज़िला हज समन्वेयक हाजी इकरारूल हसन आलम ने राष्ट्रिय ध्वज फहराया और झंडे को सलामी दी।
Also Read-Godda:अमृत महोत्सव के तहत मंडल कारा से 15 बंदी रिहा
मौके पर हज सेवक हाजी युसुफ आलम नौशाद आलम डॉ प्रशांत मिश्रा राजद नेता धनंजय यादव ज़िला कांग्रेस अध्यक्ष दिनेश यादव इब्राहिम अंसारी दवा रेड क्रॉस सोसायटी के मुकेश गाड़िया,
Also Read_Godda:गोड्डा में धूमधाम से मनी जश्न- ए- आजादी डीसी ने किया गांधी मैदान में झंडोत्तोलन
शहीद इकबाल मनोज अकेला शाखा प्रबंधक एम शमशाद छोटू झारक्राफ्ट प्रबन्धक अब्दुल कादिर शमशुल शम्स अधिवक्ता जितेंद्र यादव मास्टर शाहनवाज एम आतिफ मिकाइल खान आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
Also Read-Godda:एसडीओ ने जिर्णोद्धारित पुस्तकालय का किया लोकार्पण