Shahibganj:मौजूदा हालत में देश की सांझी विरासत को बचाने की जरूरत: अनुकूल मिश्रा
मौजूदा हालत में देश की सांझी विरासत को बचाने की जरूरत: अनुकूल मिश्रा
———मिर्जाचौकी से साहेबगंज के बीच कांग्रेसियों ने निकाली “गौरव यात्रा”
#shahibganj #साहेबगंज #साहिबगंज #jharkhand #गौरव_यात्रा #congress
साहिबगंज: आज़ादी की 75 साल पूरे होने पर कांग्रेस की देशव्यापी कार्यक्रम “गौरव यात्रा” के तहत प्रत्येक जिले में 75 किलोमीटर की पदयात्रा 9 अगस्त से 14 अगस्त तक की जा रही है। इसी क्रम में मंगलवार को इसी साहेबगंज जिला कांग्रेस कमिटी की ओर से जिला अध्यक्ष अनुकूल मिश्रा के नेतृत्व में मिर्जाचौकी से साहेबगंज के बीच “गौरव यात्रा” निकाली गई।कार्यक्रम में साहेबगंज जिला के समन्वयक जगद्धात्री झा विशेष रूप से उपस्थित थे।
Also Read-Shahibganj:सिदो कान्हू स्टेडियम में हर घर तिरंगा अभियान की जागरूकता को लगा सेल्फी पॉइंट
“गौरव यात्रा” मिर्जाचौकी हटिया में दुर्गा स्थान प्रांगण से शुरू होकर मिर्जाचौकी बाजार होते हुए रेलवे फाटक पार कर हाजीपुर भिट्ठा, राजगांव, दिहारी, बड़ी कोदरजन्ना,भलुआ टोली, पटुआ टोला, करमटोला, अम्माडीहा, कलुआ पुल, महादेवगंज, डेरा, मठिया, घोड़मारा पुल, तालबन्ना होते हुए संस्कृत विद्यालय होते हुए गुड़ मार्केट चौक बाजार, गांधी चौक, पटेल चौक, स्टेशन चौक तक पहुंचकर समाप्त हुआ।
Also Read-Deoghar:पुलिस ने किया महथा हत्या कांड का उद्भेदन, दो गिरफ्तार
कांग्रेसजन 22 किलोमीटर लंबी पदयात्रा बड़े उत्साह के साथ देश के स्वतंत्रता सेनानियों के नाम के नारे लगाते हुए लगातार चलते रहे। मौके पर जिला अध्यक्ष अनुकूल मिश्रा ने कहा कि आजादी का ये 75वां साल हम सभी भारतीयों के लिए गौरव की बात है। इस 75 साल में देश हाल के कुछ वर्षों को छोड़कर हमेशा आगे ही बढ़ता रहा। मौजूदा समय में देश के जो हालात हैं, ऐसे में हमारे देश के महान स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को याद करते हुए इस देश की सांझी विरासत को बचाने की जरूरत है।
Also Read-Godda:राष्ट्रपति व मुख्यमंत्री बढ़ा रहे हैं आदिवासियों का मान गौरवशाली रहा है आदिवासी समाज का अतीत
कार्यक्रम का उद्देश्य अपने महान क्रांतिकारियों के सेवाओं और उनकी कुर्बानियों को याद करते हुए उनके रास्ते पर चलते हुए देश को कमजोर करने वाली ताकतों के खिलाफ लड़ने का संकल्प लेना भी है। कार्यक्रम के समन्वयक एवं कार्यक्रम के प्रभारी जगद्धात्री झा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी देश के लोगों को देश के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को याद दिलाना चाहती है।
Also Read-GODDA:चलंत लोक अदालत में चतरा के ग्रामीणों को मिली कानूनी जानकारी
साथ ही हमें गर्व है कि देश के 75वें साल पर हम अपने देश के स्वतंत्रता सेनानियों के याद करते हुए पदयात्रा करते हुए लोगों के बीच जा रहे हैं। ये कार्यक्रम अपने स्वतंत्रता सेनानियों को श्रध्दांजलि देने तथा उनके आदर्शो एवं मूल्यों को अपने जीवन में उतारने का संकल्प लेने के लिए आयोजित किया गया है।
कार्यक्रम में प्रदेश प्रतिनिधि मुर्शाद अली, जिला उपाध्यक्ष मो कलीमुद्दीन, पाकुड़ जिला के समन्वयक बासुकीनाथ यादव, निवर्तमान प्रदेश सचिव अनिल ओझा, जिला सचिव सरफ़राज़ आलम, मो सलाउद्दीन, युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष इकलाख नदीम, अजय यादव, मुन्ना यादव, महिला कांग्रेस अध्यक्ष अनिता देवी, अश्वनी आनंद, पूनम किरण चौरसिया, महेंद्र पासवान, राजेश सिंह, राजकुमार राज, अली कुरैशी, परवेज आलम, संतोष स्वर्णकार, मनोज ओझा आदि मौजूद थे।