जनगणना 2021 को लेकर पांच दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित।
गोड्डा। समाहरणालय स्थित सभागार में भारत की जनगणना 2021 हेतु अनुमंडल पदाधिकारी गोड्डा संजय पीएम कुजूर एवं अनुमंडल पदाधिकारी महागामा हरिवंश पंडित के द्वारा जनगणना 2021 को लेकर पांच दिवसीय कार्यक्रम के अंतर्गत आज पांचवें दिन का प्रशिक्षण कार्यक्रम क्षेत्रीय प्रशिक्षकों को प्रदान की गई ।अनुमंडल पदाधिकारी गोड्डा एवं महागामा के द्वारा क्रमशः जिले में जनगणना 2021 से संबंधित जानकारियां प्रदान की गई। इनके द्वारा मकान सूचीकरण ब्लॉक विभिन्न स्थितियों में भवनों और जनगणना मकानों की पहचान करना ,मकानों को नंबर देने के लिए दिशानिर्देश , फील्ड में नजरी नक्शा तैयार करना और मकानों मे वास्तविक नंबर देना ,साथ ही साथ इनके द्वारा मकान सूचीकरण और मकानों की गणना अनुसूची को भरने के लिए प्रशिक्षण दिए गए ।उन्होंने मकान सूचीकरण ब्लॉक के बारे में बताते हुए कहा कि मकान सूचीकरण से संबंधित जनगणना कार्य एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम में राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (एन पी आर) 2020 के प्रपत्र को भरने एवं मोबाइल ऐप के जरिए भी डाटा अपडेट करने हेतु विस्तृत रूप से जानकारियां प्रदान की गई। उन्होंने बताया कि मोबाइल मैंपिंग एप 2021 के माध्यम से भी हाउस लिस्टिंग ब्लॉक (एचएलबी) की सीमाओं का मोबाइल ऐप द्वारा अंकित किया जा सकता है । मोबाइल ऐप में गूगल प्ले स्टोर में डाउनलोड करा कर जनगणना 2021 संबंधित जानकारियां प्रदान की । पांचवें दिन के प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान सभी कर्मियों को अनुमंडल पदाधिकारी गोड्डा एवं अनुमंडल पदाधिकारी महागामा के द्वारा धन्यवाद ज्ञापन दिया गया। साथ ही साथ किसी प्रकार की परेशानी ना हो उनके लिए सभी को बताए गए की किसी प्रकार की समस्या होने पर आप अवश्य सूचित करें ताकि जनगणना 2021 की प्रक्रिया सुचारू रूप से संपन्न किया जा सके।
मौके पर जनगणना कार्यालय निदेशालय डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर गोड्डा नंदलाल प्रसाद, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी गोड्डा, अन्य पदाधिकारीगण एवं जनगणना कर्मी उपस्थित थे।
*समाचार आज तक*