भारत भारती स्कूल के छात्र रहे शुभम 29 लाख रुपए सालाना के पैकेज पर अमेज़न में चयनित

भारत भारती स्कूल के छात्र रहे शुभम 29 लाख रुपए सालाना के पैकेज पर अमेज़न में चयनित
गोड्डा
शहर के प्रतिष्ठित भारत भारती पब्लिक स्कूल के छात्र शुभम कुमार, जो अभी जमशेदपुर के आईआईटी कॉलेज के अंतिम वर्ष के छात्र हैं, का प्लेसमेंट अमेजन कंपनी ने किया है। शुभम का चयन कंपनी द्वारा सालाना 29 लाख रुपए के पैकेज पर किया गया है।
जमशेदपुर आईआईटी से कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई करने वाला
शुभम स्कूल के 20 वें वार्षिक समारोह का दीदार करने पहुंचा था। विद्यालय के निदेशक प्रलय सिंह ने अपने स्कूल के रहे इस होनहार छात्र से इस संवाददाता का परिचय कराया। शुभम ने बताया कि कॉलेज में प्लेसमेंट के दौरान उसका चयन चार पांच कंपनियों ने किया था। लेकिन वह अमेजन कंपनी की नौकरी ज्वाइन करेगा। शुभम ने 20 14 में भारत भारती पब्लिक स्कूल से मैट्रिक की परीक्षा पास की थी। प्रारंभ से ही उसकी पढ़ाई लिखाई इसी स्कूल में हुई थी।
निम्न आय वर्गीय परिवार से ताल्लुक रखने वाले शुभम के पिता अशोक कुमार एक छोटे व्यवसाई हैं। उनकी रेडीमेड कपड़े की एक छोटी सी दुकान है। शुभम के माता पिता जिला मुख्यालय के रौतारा चौक पर रहते हैं। शुभम ने अपनी उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता के अलावे भारत भारती पब्लिक स्कूल के निदेशक प्रलय सिंह को भी दिया। उसने बताया कि सर उसका बार-बार हौसला अफजाई करते रहे। उन्होंने यहां तक कहा था कि आगे पढ़ाई में उसे यदि आर्थिक रूप से दिक्कत होगी तो वे मदद करेंगे। अपने स्कूल के इस होनहार छात्र की उपलब्धि पर श्री सिंह काफी गौरवान्वित महसूस कर रहे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?