Dumka:सड़क हादसे में लाइन होटल के मालिक कि दर्दनाक मौ @@#त
#दुमका #Dumka #Roadaccident #झारखंड #Jharkhand #Jharkhandnews
गोपीकांदर/ संवाददाता।
गोपीकांदर थाना क्षेत्र के दुमका पाकुड़ मुख्य मार्ग गुम्मामोड़ के समीप सड़क दुर्घटना में सोनू लाइन होटल के मालिक सोनू भगत उर्फ जितेंद्र भगत की सड़क हादसा में दर्दनाक मौत हो गई है।
Also Read_Dumka: मृतक के आश्रितों से जबरन रिश्वत लेने का आरोप
दुर्घटना की सूचना पर स्थानीय लोगों उन्हें अमड़ापाड़ा सीएचसी में भर्ती कराया जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया है। दुर्घटना रविवार शाम साढ़े सात बजे की बताया जाता है।
गोपीकांदर पुलिस ने सोमवार को शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कर परिजनों को शव सौंप दिया है। जानकारी के मुताबिक सोनू अपने घर अमड़ापाड़ा से वापस लाइन होटल सिलंगीमोड़ जा रहा था।
Also ReadDumka: कैम्प लगाकर बिजली बकायेदारो से कि गई वसूली
इसी बीच धोबरना में अपनी दीदी घर में रुका, थोड़ी देर रुकने के बाद वह वहां से निकल गया। महज 50 गज जाने के बाद ही किसी अज्ञात वाहन ने सोनू को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि सोनू के कान और मुंह से रक्तस्राव होने लगा और वह अचेत अवस्था में पड़ा हुआ था।
दुर्घटना गोबिंदपुर-सहिबगंज हाइवे पर हुई। दुर्घटनास्थल के करीब एक राशन दुकान है। उस दुकानदार को जोरदार आवाज सुनाई दि जिसकी आवाज सुनकर वो अपने दुकान से बाहर निकला तो सोनू और उसका बाइक को सड़क पर गिरा हुआ पाया।
Also Read-Banka’:हत्याकांड के नामजद फरार आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल
बताया जाता है कि सोनू मुँह के बल सड़क पर गिरा हुआ था। दुर्घटना में सोनू के सिर पर गहरी चोट आई है। मुंह के सभी दांत निकल गया है। गर्दन में भी कटने के निशान है। थाना प्रभारी नित्यानंद भोक्ता ने बताया कि दुर्घटनास्थल पर एक राशन दुकान पर सीसीटीवी लगा हुआ है।
पुलिस सीसीटीवी फुटेज को खंगालेगी। फुटेज से ही मामला साफ हो पायेगा और किस वाहन से दुर्घटना हुई है वह भी सामने आ जायेगा।
फिलहाल मृतक के पिता रमेश भगत के फर्द बयान पर अज्ञात वाहन के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज किया गया है। पुलिस छानबीन में जुट गई है।
Also Read-Godda:वार्ड 5 एवं 11 में चला पुस्तक दान अभियानगोड्डा