पुलिस और पब्लिक के बीच संवाद समारोह का आयोजन
पुलिस और पब्लिक के बीच संवाद समारोह का आयोजन
#Dumkanews #दुमका #Dumka #हंसडीहा #Hansdiha #jharkhand_Police
दुमका/हंसडीहा
हँसडीहा पुलिस के द्वारा पुलिस और पब्लिक के बीच संवाद समारोह का आयोजन किया गया, समारोह में हँसडीहा पंचायत के मुखिया आशा कुमारी नवनियुक्त थाना प्रभारी सुगना मुंडा को बुके देकर सम्मानित किया।
थाना प्रभारी सुगना मुंडा ने बारी-बारी से सभी का परिचय लिया साथ ही थाना प्रभारी ने अपने विषय में सभो को बताया।
इसे भी पढ़ें _Godda:वार्ड 5 एवं 11 में चला पुस्तक दान अभियानगोड्डा
समारोह को संबोधित करते हुए नवनियुक्त हंसडीहा थाना प्रभारी सुगना मुंडा ने सभी से अपील की , के इस प्रकार पुलिस और पब्लिक के बीच निरंतर संवाद स्थापित होता रहेगा।
इसे भी पढ़े_दुमका-भागलपुर स्टेट हाईवे पर मारुती सुजूकी एस्प्रेसो कार ने एक डाक बम को मारा धक्का
हंसडीहा पुलिस को क्षेत्र के सभी नागरिकों से बहुत उम्मीद है कि वह हमेशा पुलिस प्रशासन का सहयोग करे। थाना प्रभारी सुगना मुंडा ने सभी गणमान्य लोगो के साथ
इसे भी पढ़े_Dumka: कैम्प लगाकर बिजली बकायेदारो से कि गई वसूली
हँसडीहा चौक मे घूम-घूम कर सभी दुकानदारों से सावन महीना को ले कर साफ-सफाई का विशेष धयान रखने को कहा।
इसे भी पढ़ें _Dumka: भाजपाइयों ने कि कांग्रेस सांसद का पुतला दहन
मौके पर हंसडीहा थाना के नवनियुक्त थाना प्रभारी सुगना मुंडा, हंसडीहा की मुखिया आशा कुमारी, प्रशिक्षु दरोगा उत्तम पासवान, हंसडीहा थाना परिसर के सभी कर्मी, अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
समाचार आजतक से नोनीहाट रमेश कुमार की रिपोर्ट