Pakur:अवैध क्रशर की जांच को ले टीम का गठन
अवैध क्रशर की जांच को ले टीम का गठन
डीसी के निर्देश पर चलाया जा रहा विशेष अभियान
#Pakur #पाकुड़ #Jharkhand #pakurnews #झारखंड
पाकुड़
उपायुक्त वरुण रंजन के निर्देशानुसार जिले में संचालित क्रशरों की जांच हेतु 10 टीम का गठन किया गया है। इसी क्रम में गुरुवार को जांच टीम द्वारा कुल 30 अलग-अलग क्रशर का दस्तावेज, उत्पादन एवं भंडारण का भौतिक सत्यापन किया गया।
इसे भी पढ़े _Godda:वार्ड 5 एवं 11 में चला पुस्तक दान अभियानगोड्डा
जांच के दौरान कुछ क्रशर मालिक को सीसीटीवी लगाने, पानी का छिड़काव करने, पेड़ पौधे लगाने हेतु निर्देशित किया गया। एक क्रशर को अवैध संचालन के कारण क्रशर को सील कर दिया गया।
इसे भी पढ़ें _75वें स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारी को ले बैठक
पूर्व में जांच के दौरान सील किए गए चार क्रशर की भी जांच की गई। जांच के क्रम में क्रशर सील ही पाया गया। कुल जांच प्रतिवेदन के अनुसार कुल 10 क्रशर ऐसे हैं जिनमें और अग्रेतर जांच की आवश्यकता है, जिसकी कार्रवाई की जा रही है।
इसे भी पढ़ें_Godda:मध्य विद्यालय परसपानी के प्रधानाध्यापक शैलेंद्र पूर्वे पर छात्रों ने लगाया पैसे लेने का आरोप
इसके अलावा महेशपुर अंचल में 38 क्रशर की संचालन सहमति की वैधता तिथि समाप्त हो जाने के कारण सभी को सील कर दिया गया है।