हर घर झंडा कार्यक्रम को लेकर निकाली रैली
हर घर झंडा कार्यक्रम को लेकर निकाली रैली
#पाकुड़ #pakur #pakurnews #हर_घर_झंडा
पाकुड़
जिले के अमरापारा प्रखंड में
आजादी के अमृत महोत्सव के तहत चलने वाले हर घर झंडा कार्यक्रम एवं कारगिल विजय दिवस के अवसर पर विभिन्न विद्यालयों के छात्र – छात्राओं द्वारा रैली निकाली गई।
रैली राजकीय+2 उच्च विद्यालय से प्रारंभ होकर प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर स्थित हेरिटेज मेमोरियल के पास समाप्त हुई। रैली के दौरान विभिन्न छात्र- छात्राओं द्वारा देशप्रेम की भावना से ओतप्रोत नारों के माध्यम से देश की स्वतंत्रता में बहुमूल्य योगदान देने वाले क्रांतिकारियों को एवं कारगिल युद्ध के शहीदों वीरों को याद किया गया। साथ ही हर घर झंडा कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु अनुरोध किया गया।
वही हेरिटेज मेमोरियल स्थल के पास प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमार देवेश द्विवेदी द्वारा उपस्थित छात्र- छात्राओं के मध्य आजादी के लिये संघर्ष, राष्ट्रीय ध्वज के क्रमिक विकास के संबंध में विस्तृत रूप से जानकारी दी गई।
इस दौरान प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी श्रीकांत ठाकुर,अंचल निरीक्षक आभास चंद्र साह, प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी अभय कुमार के अलावा विभिन्न विद्यालयों के प्रभारी प्रधानाध्यापक, शिक्षक गण समेत छात्र- छात्राएं उपस्थित थीं।