पुस्तक दान अभियान से जुड़ रहे लोग, मिल रही सफलता
पुस्तक दान अभियान से जुड़ रहे लोग, मिल रही सफलता
गोड्डा
जिला प्रशासन के तत्वावधान में नगर परिषद, रेडक्रॉस सोसायटी एवं नेहरू युवा केन्द्र के सहयोग से प्रारम्भ दस दिवसीय “पुस्तक दान अभियान” को आम नागरिकों का समर्थन और सहयोग मिल रहा है।
स्थानीय हटिया चौक अवस्थित ऐतिहासिक केंद्रीय पुस्तकालय को समृद्ध बनाने के मकसद से चलाए जा रहे उक्त अभियान के दूसरे दिन मंगलवार को वार्ड नम्बर दो एवं चार में घर-घर जाकर पुस्तक दान के लिए अपील की गई।
बड़ी संख्या में लोगों ने वर्ग 6 से लेकर वर्ग 12 तक के कोर्स की किताबों के अलावा प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उपयोगी किताबों का दान किया और प्रशासन के अपील पर चलाये जा रहे अभियान की प्रशंसा की।
मंगलवार को स्वैच्छिक सेवा देने वालों में रेडक्रॉस के सचिव सुरजीत झा, सदस्य अखिल कुमार झा, ऋषितोष झा, शशि कुमार माँझी, दयाशंकर व गोविंद माँझी, नेहरू युवा केन्द्र से टीम लीडर प्रीतम
कुमार महतो, अनंत कुमार झा, अंकित राज, श्रवण कुमार पंडित, संजू कुमार व रोहित यादव, नगर परिषद से रेखा रूज, रानी परवीन, अनिरुद्ध पंडित, राजू टुडू व स्वीटी कुमारी के अलावा वार्ड पार्षद दिलीप साह शामिल हुए।
गुरुवार को वार्ड नम्बर छः एवं सात में अभियान चलाया जाएगा।