अंगिका व्याकरण का हुआ लोकार्पण
अंगिका व्याकरण का हुआ लोकार्पण
#GODDA #GODDANEWS #JHARKHAND
गोड्डा
इंजीनियर विजय कुमार सिंह द्वारा रचित “आदर्श अंगिका व्याकरण” का लोकार्पण रविवार को स्थानीय अग्रसेन भवन सभागार में हुआ।
लोकार्पण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि भारत-भारती पब्लिक स्कूल के संस्थापक निदेशक प्रलय सिंह, पुस्तक के रचनाकार बुधासन मेहरमा
निवासी अवकाश प्राप्त उप प्रमुख अभियंता बोकारो स्टील विजय सिंह, शिक्षाविद डॉ. कयूम अंसारी, अंगिका के जाने-माने साहित्यकार व आंदोलन कर्मी प्रदीप प्रभात,
पत्रकार अभय पलिवार, जोहार कलमकार मंच के जिलाध्यक्ष सुरजीत झा, कबि-गजलकार मनोज कुमार रही, अधिवक्ता केशव चन्द्र दे, युवा साहित्यकार मनीष कुमार सिंह, मनीष
कुमार झा एवं सन्तोष कुमार मंडल ने संयुक्त रूप में पुस्तक को अनावृत एवं लोकार्पित किया। समारोह के दौरान सभी अतिथि वक्ताओं ने जहाँ अंगिका के गौरवशाली
इतिहास, वृहत भाषी क्षेत्र एवं समृद्ध शब्दावली पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए अंगिका को उच्च शिक्षा, प्रतियोगी परीक्षाओं व रोजगार के क्षेत्र में समुचित सम्मानजनक स्थान
दिलाने के अलावा अंग राज के पुनर्स्थापना के लिए जोरदार आंदोलन के संकल्प को दुहराया वहीं मनोज कुमार एवं मनीष सिंह ने अपनी अंगिका
रचना के सस्वर पाठ से खूब तालियां बटोरी।