पाकुड़ जिला सुब्रतो मुखर्जी कप फुटबॉल प्रतियोगिता 2022-23 संपन्न
पाकुड़ जिला सुब्रतो मुखर्जी कप फुटबॉल प्रतियोगिता 2022-23 संपन्न
डीसी ने विजेता एवम उपविजेता टीम को किया पुरस्कृत
#Pakurnews #Jharkhandnews #sportnews
पाकुड़
रविवार को
जिला प्रशासन द्वारा आयोजित दो दिवसीय जिला स्तरीय सुब्रतो मुखर्जी कप फुटबॉल टूर्नामेंट 2022-23 अंडर-14 बालक, अंडर-17 बालक-बालिका प्रतियोगिता आयोजन जिला स्तरीय स्टेडियम बैंक कॉलोनी पाकुड़ में समापन समारोह के मुख्य अतिथि के रुप में उपायुक्त वरुण रंजन ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया।
फाइनल का पहला मुकाबला बालक अंडर-14 वर्ग में यू एच स्कूल डुमरी अमड़ापाड़ा बनाम नेताजी सुभाष चंद्र बोस आवासीय स्कूल लिट्टीपाड़ा के बीच हुआ जिसमें 4 -3 प्लेंटी सूट से अमड़ापाड़ा विजेता बनी उप विजेता लिट्टीपाड़ा बनी।
दूसरा मुकाबला अंडर 17 बालक वर्ग में पाकुड़ राज प्लस टू बनाम यू.एच. स्कूल डांगापारा हिरणपुर के बीच हुआ जिसमें 2-1 से पाकुड़ विजेता बनी हिरणपुर की टीम उप। विजेता रही ।
तीसरा मुकाबला बालिका अंडर 17 वर्ग में संत जोसेफ स्कूल पाकुड़ बनाम कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय महेशपुर के बीच हुआ जिसमें पाकुड़ 1-0 से विजेता बनी उप विजेता महेशपुर बनी।
प्रतियोगिता के दौरान खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए उपायुक्त वरुण रंजन ने सभी खिलाड़ियों की सराहना की। मौके पर उन्होंने हारने वाले खिलाड़ियों को निराश ना होने व अगली बार और बेहतर प्रयास करने के लिए शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से आप सभी खिलाड़ियों ने खेल दिखाया है इससे यह साफ हो जाता है कि आने वाले समय में हमारे देश का भविष्य खेल के क्षेत्र में काफी अच्छा होने वाला है। उपायुक्त ने सभी खिलाड़ियों को कड़ी मेहनत करने एवं अपने खेल में निखार लाने के लिए शुभकामनाएं दी।
कार्यक्रम में अतिथि के रुप में पाकुड़ जिला एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष अम्लान कुसुम सिन्हा उर्फ बुल्टी, पाकुड़ जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष अधेन्दु शेखर गांगुली, ओलंपिक संघ के संयुक्त सचिव सुजीत विद्यार्थी , मानिक चंद्र दे सहित कई उपस्थित थे।
इस आयोजन को सफल बनाने में पाकुड़ जिला ओलंपिक संघ के महासचिव रणवीर सिंह, अशोक कुमार सिन्हा, नारायण चंद्र राय, मोहम्मद शकील हक, पंकज अग्रवाल, जिला खेल विभाग लिपिक रूबी झा, मनीष कुमार, राजू मुर्मू , नीरज मुर्मू (शिक्षक), नोबेल किसकू(शिक्षक) मोहम्मद आलमगीर आलम (शिक्षक) संतोष कुमार टुडू(शिक्षक) आनंद कुमार भगत (शिक्षक) धीरज झा (शिक्षक) सुभान हेंब्रम (शिक्षक) मृणाल चौरसिया, प्रवीण कुमार ,रेफरी सुरंजन माझी, किट्टू मुर्मू , सोपेन हेंब्रम, मासेम शेख, विनोद दास शामिल थे।