शिशु विकास विद्यालय में एक अभिभावक के साथ किया अभद्र व्यवहार
शिशु विकास विद्यालय में एक अभिभावक के साथ अभद्र व्यवहार
जरमुंडी प्रखंड के नोनीहाट पंचायत अंतर्गत शिशु विकास विद्यालय, नोनीहाट में ज्योतिर्मय सेन एक अभिभावक के साथ शनिवार को हाथापाई होने की घटना प्रकाश में आया।
मिली जानकारी के अनुसार अभिभावक अमितेश कुमार ने अपने पुत्र और भतीजे को सुबह 7.30 बजे स्कूल छोड़ने के लिए बरमुंडा पहनकर आए थे। अधूरा फीस बाकी रहने के कारण वह स्कूल कार्यालय में दाखिल हुई।
इतने में ज्योतिर्मय सेन ने अभिभावक अमितेश कुमार के साथ स्कूल कार्यालय में अभद्र व्यवहार का प्रयोग किया फिर भी अमितेश कुमार ने उनसे क्षमा मांगी और कहा कि मुझे यह जानकारी में नहीं था की बरमुंडा पहनकर स्कूल में ना आए इसके लिए मैं क्षमा मांगता हूं।
क्षमा मांगने के पश्चात भी ज्योतिर्मय सेन अमितेश कुमार के साथ स्कूल कार्यालय में अभद्र व्यवहार करते हुए उन्हें स्कूल कार्यालय से हाथ पकड़ कर घसीटते हुए बाहर ले गए और उनके साथ मारपीट किया।
उन्हें हाथ में मचोड़कर रोड में गिरा दिया जिससे उनके हाथों में चोट आ गई। यह देखते ही शिशु विकास विद्यालय के सेक्रेटरी जो ज्योतिर्मय सेन के पिता ब्रह्मानंद सेन अपने पुत्र के साथ सहयोग करते हुए अमितेश कुमार के साथ अभद्र व्यवहार किया परंतु अमितेश कुमार के बार बार ब्रह्मानंद सेन विद्यालय सेक्रेटरी कि ऐसा व्यवहार आप ना करें लेकिन ब्रह्मानंद सेन अपने पुत्र का साथ देते हुए अभद्र व्यवहार किया।
इतने देखते हैं स्कूल परिसर में अभिभावक तथा ग्रामीण भी पहुंच गए और ग्रामीणों ने कहा कि इससे पूर्व भी ज्योतिर्मय सेन ने अभिभावक के साथ बहुत सारी घटना कोई बार किया है जिसमें बच बचाव के लिए दिनेश लो एवं प्राचार्य नागर विष्णु ने हस्तक्षेप घर बात हो वही बंद कर लिया।
ग्रामीणों ने निर्णय लिया कि ज्योतिर्मय सेन अब कभी स्कूल नहीं आने का बोंड लिखा जाए ताकि ऐसी अप्रिय घटना आगे भविष्य में ना हो सके और यह भी कहा कि अगर भविष्य में कभी ज्योतिर्मय सेन स्कूल परिसर में आ जाए तो उस दिन के सभी उपस्थित शिक्षक क्लासरूम छोड़कर बाहर चले जायेगे। समाचार आजतक से नोनीहाट रमेश कुमार की रिपोर्ट