कनीय अभियंता लिखित परीक्षा लीक करने का आरोपी गिरफ्तार
कनीय अभियंता लिखित परीक्षा लीक करने का आरोपी गिरफ्तार
#Jharkhandnews #Ranchinews
रांची
रांची पुलिस ने झारखंड चयन कर्मचारी आयोग के कनीय अभियंता नियुक्ति परीक्षा में बरती गई अनियमितता में शामिल अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण नौशाद आलम की तत्परता से आरोपी को उड़ीसा में धर दबोचा गया।
मिली जानकारी के अनुसार झारखंड चयन कर्मचारी आयोग की विज्ञापन संख्या 06/ 2021 एवं 02/ 2022 के आलोक में कनीय अभियंता नियुक्ति परीक्षा गत 3 जुलाई को संचालित की गई थी जहां परीक्षा प्रारंभ होने के कई घंटे पूर्व ही प्रश्न- उत्तर व्हाट्सएप पर वायरल किए गए।
इसको लेकर वादी लोहपीढ़ी, जिला धनबाद निवासी मिथिलेश कुमार महतो के लिखित आवेदन पर बगारो गांव, जिला गिरिडीह निवासी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया।
पुलिस अधीक्षक नौशाद आलम ने बताया कि आरोपी को क्योझर, उड़ीसा से गत 21 जुलाई को गिरफ्तार कर नामकुम थाना रांची लाया गया है।
जहां उसने अपनी अपराध स्वीकार करते हुए कुछ अन्य लोगों की संलिप्तता की बात कही है। इस कांड में व्हाट्सएप के माध्यम से प्रश्न- उत्तर लीक करने में प्रयुक्त मोबाइल को अभियुक्त के पास से बरामद कर ली गई है।