वनसंरक्षक दुमका के द्वारा उच्च स्तरीय बैठक का किया गया आयोजन

गोपीकांदर संवादाता

गोपीकांदर और अमड़ापाड़ा प्रखंड मुख्यालय के डाकबंगला भवन में शुक्रवार को मुख्य वनसंरक्षक दुमका के द्वारा उच्च स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में पाकुड़, गोड्डा, दुमका के डीएफओ और रेंजर मौजूद थे।

उपस्थित क्षेत्रीय मुख्य वनसंरक्षक सतीश चंद्र राय ने बताया कि सीमावर्ती जिला एवं वन प्रक्षेत्र का सामंजस्य स्थापित कर जंगलों की रक्षा करने के उद्देश्य से सीमावर्ती जिला गोड्डा, दुमका और पाकुड़ के वन अधिकारियों एवं वनरक्षी के साथ बैठक आयोजित किया गया।

जिसमें सभी जिले के वन प्रक्षेत्र आपस में तालमेल के साथ माफियाओं के तस्करी करने वाले सड़कों को चिन्हित करने का निर्देश दिया गया। ताकि लकड़ी, बालू, कोयला आदि माफियाओं को आसानी से पकड़ा जा सकता है। इससे भागने में कामयाब तस्करों को सीमावर्ती जिला एवं वन प्रक्षेत्र के सहयोग से पकड़ा जा सकेगा। वहीं प्रत्येक वन प्रक्षेत्र मैन पावर की कमी है। आपसी सामंजस्य स्थापित कर इसे मजबूत किया जा सकेगा।

वहीं आगे कहा कि वृक्षारोपण में लक्ष्य के अनुसार प्रक्रिया पूरी हो गयी है। लेकिन दुर्भाग्य से बारिश नहीं होने के कारण वृक्षारोपन का कार्य में देरी हो रही है।

वहीं भीषण गर्मी के कारण बहुत सारे वृक्ष सूखने के कगार पर है। मौके पर पाकुड़ डीएफओ रजनीश कुमार, गोड्डा डीएफओ पीआर नायडू, दुमका डीएफओ अभिरुप सिन्हा, प्रशिक्षु डीएफओ प्रबल गर्ग, आरएफओ बालक प्रसाद, आरएफओ गोड्डा संजय कुमार, सहित रेंजर, वनरक्षी सहित अन्य कर्मी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?