अवैध माइनिंग के रोकथाम को ले रात्रि में औचक छापेमारी की
अवैध माइनिंग के रोकथाम को ले रात्रि में औचक छापेमारी की
अवैध खनन कर रहे 8 ट्रकों को किया गया जप्त
अवैध खनन करने वालों को बक्शा नहीं जाएगा उपयुक्त
पाकुड़
उपायुक्त वरुण रंजन ने दल बाल के साथ गुरुवार की रात
मुफस्सिल थाना स्थित चेकनाका का औचक छापेमारी की गई।छापेमारी के दौरान चेकनाका पर वाहनों की जांच की गई, जांच क्रम में 8 ट्रकों को जप्त किया गया।
बिना माइनिंग चालान के अवैध ढुलाई करने वाले वाहनों पर एफआईआर दर्ज कर मुफस्सिल थाना के हवाले कर दिया गया। उपायुक्त ने उचित धाराओं के साथ कानूनी कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
चेकनाका में उपस्थित मजिस्ट्रेट एवं पुलिस अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया कि बड़े वाहनों का जांच जरूर करे, बिना माइनिंग चालान देखें वाहनों को ना छोड़े।
उपायुक्त ने संबंधितl अधिकारियों को निदेशित किया कि सभी आपसी समन्व्य स्थापित कर अवैध खनन, गाड़ियों द्वारा अवैध ढुलाई पर अंकुश लगाने हेतु टीम वर्क के रूप में कार्य करें, ताकि त्वरित व उचित धाराओं के साथ कानूनी कार्रवाई की जा सके।
ड्यूटी के दौरान कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। लापरवाही करने वाले मजिस्ट्रेट, पुलिस पदाधिकारी पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
ड्यूटी के दौरान पूरा चौकस रहें अवैध वाहनों पर सख्त कार्रवाई करें। उपायुक्त ने एसडीओ एवं डीएमओ को औचक छापेमारी निरंतर करने का निर्देश दिया।
वही सुंदरापहाड़ी में भी औचक छापेमारी की गई। उपायुक्त ने एसडीओ और डीएमओ को विभागीय निर्देश के आलोक में उत्पादन भंडारण और बिक्री से संबंधित बिंदुओं पर जांच प्रतिवेदन 24 घंटे के अंदर समर्पित करने का निर्देश दिया।
विभागीय निर्देशों के उल्लंघन की स्थिति में नियमानुसार कार्रवाई करते हुए प्रतिवेदन समर्पित करने का निर्देश दिया गया।
इस छापेमारी अभियान में अनुमंडल पदाधिकारी श्री हरिवंश पंडित, जिला खनन पदाधिकारी श्री प्रदीप कुमार, विशेष कार्य पदाधिकारी श्री विकास कुमार त्रिवेदी, माइनिंग इंस्पेक्टर पिंटू कुमार, एसएमपीओ पवन कुमार एवं मुफस्सिल थाना के अधिकारी शामिल थे।