कीचड़मय कच्ची सड़क पर चलने ग्रामीण मजबूर
गोपीकांदर संवाददाता।
गोपीकांदर प्रखंड के ओड़मो पंचायत अंतर्गत सिलंगी बुरू टोला में सड़क ना रहने के कारण बरसात के इन दिनों में आमजनों को कच्ची रोड से मुख्य मार्ग गुमामोड़ आने-जाने में काफी परेशानी हो रही है। जिसकी सुध लेने वाला कोई नहीं है।
ग्रामीण कुबराज हांसदा ने बताया कि सिलंगी पहाड़ टोला में 25 घरों में रहने वाले करीब 250 लोगों का प्रखंड मुख्यालय के लिए मुख्य मार्ग जाने के लिए इस बरसात के दिनों में कच्ची किचड़मय रोड से मजबूरन आना जाना पड़ता है।
जिससे लोगों को जाने-आने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने आगे बताया कि पक्की सड़क ना
रहने से बरसात के दिनों में गांव में एम्बुलेंस नहीं घुसती हैं। जिस कारण डिलेवरी पेशेन्ट साथ ही अन्य गंभीर पेशेन्टो को अस्पताल हेतु खटिया के सहारे मुख्य मार्ग तक पहुंचाया जाता है।
साथ इस गांव के बच्चे और बच्चियों को विद्यालय जाने में भी परेशानी होती है। इस विषय को लेकर कई बार संबंधित विभाग और स्थानीय जनप्रतिनिधियों को अवगत कराया गया। लेकिन अभी तक किसी ने कोई पहल नहीं किया।
बता दें कि सिलंगी बुरू टोला से मुख्य मार्ग देहरीजोजो मोड़ की दूरी तकरीबन डेढ़ किलोमीटर की है। मौके पर छोटे सोरेन विनोद मुर्मू बुधरोय सोरेन, त्रिभोन मरांडी चुनू सोरेन जमिन सोरेन देवीलाला सोरेन कलम सोरेन सहित दर्जनों लोगों ने सरकार एवं जनप्रतिनिधियों से एक अच्छी सड़क की मांग की है ताकि लोगों को आवागमन में सुविधा हो सकें।