पीयरलेस हॉस्पिटल कोलकाता का साहिबगंज में खुला इनफार्मेशन सेंटर
पीयरलेस हॉस्पिटल कोलकाता का साहिबगंज में खुला इनफार्मेशन सेंटर
——– झारखंड के लोगों का पांच गंभीर बीमारियों का पीयरलेस हॉस्पिटल में सरकारी अस्पताल हो सकेगा इलाज
साहिबगंज: पीयरलेस हॉस्पिटल कोलकाता के तत्वाधान में बुधवार को शहर के कॉलेज रोड स्थित गुहा कंपलेक्स में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।
बतौर मुख्य अतिथि जिला परिषद अध्यक्ष मोनिका किस्कू, नगर परिषद अध्यक्ष श्रीनिवास यादव, जिला परिषद सदस्य रणधीर सिंह, सदर अस्पताल के डीएस डॉ मोहन पासवान, डॉ रणविजय, साहिबगंज सदर प्रखंड के सीओ अब्दुल समद एवं पीयरलेस हॉस्पिटल के मार्केटिंग हेड तनुश्री अली ने संयुक्त रूप से बारी बारी से दीप प्रज्वलित कर किया।
मौके पर जानकारी देते हुए पीयरलेस हॉस्पिटल के कोऑर्डिनेटर तनुश्री अली ने कहा कि पीयरलेस अस्पताल कोलकाता के साथ झारखंड सरकार के समझौता है। इसके तहत झारखंड के लोगों का हृदय रोगी समेत गंभीर रूप से आने वाले 5 बीमारियों का इलाज कराया जा सकता है। इसी के लिए साहिबगंज में एक इनफार्मेशन सेंटर का शुरूआत किया जा रहा है।
यहां से इस इलाके के लोगों के लोगों को पीयरलेस में इलाज के लिए मिलने वाले डॉक्टर, आने वाले खर्च और अन्य सुविधाओं की जानकारी मिल सकेगी। जिला परिषद सदस्य रणधीर सिंह ने कहा कि साहिबगंज में याद लेस का एक इनफार्मेशन सेंटर खुलना खुशी की बात है।
इससे इस इलाके के लोगों को इसका लाभ मिलेगा। उन्होंने आग्रह करते हुए कहा कि इस इलाके से पहुंचने वाले लोगों को वहां पर बेहतर सुविधा मिल सके इसका पीयरलेस अस्पताल प्रबंधन को ध्यान रखने की जरूरत है।
वही नगर परिषद अध्यक्ष रामनिवास यादव ने भी यहां सेंटर खोले जाने का स्वागत करते हुए कहा कि यहां से लोगों को सरकारी स्तर पर कोलकाता के पीयरलेस जैसे बड़े संस्थानों में चिकित्सा सुविधा मिल सकेगी यह हर्ष की बात है।
सदर अस्पताल के डीएस डॉक्टर मोहन पासवान ने भी पीयरलेस अस्पताल का इनफार्मेशन सेंटर चाहे बैंक हो जाने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि इससे इलाके के लोगों को इलाज के लिए और अधिक सुविधा उपलब्ध हो सकेगी।
उन्होंने इसमें हर संभव सहयोग करने का आश्वासन दिया। जिला परिषद अध्यक्ष मोनिका किसको ने भी कहा कि यह हमारे हर्ष की बात है कि क्षेत्र के लोगों को पहले जैसे बड़े संस्थानों में चिकित्सा की सुविधा मिल सकेगी।
बताओ और जनप्रतिनिधि उनसे जो भी सहयोग बन पड़ेगा हुए हर संभव सहयोग करेंगी। कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस के जिला अध्यक्ष अनुकूल चंद्र मिश्रा, डॉ रणविजय और सदर प्रखंड के सीओ अब्दुल समद ने भी अपने अपने विचार व्यक्त किए।
कार्यक्रम का संचालन शशांक शेखर गोवा उर्फ चंदू गुहा ने किया। मौके पर डॉ मुकेश कुमार, वार्ड पार्षद पुटस ओझा, दीपा देवी, सरिता देवी, मोहम्मद निजामुद्दीन, मोहम्मद आफताब अन्य लोग मौजूद थे।