डेढ़ साल से फरार चल रहे वारंटी अभियुक्त गिरफ्तार
डेढ़ साल से फरार चल रहे वारंटी अभियुक्त गिरफ्तार
#Gopikaandar #Dumkanews
गोपीकांदर/ संवादाता।
गोपीकांदर लगभग डेढ़ साल से फरार चल रहे हैं वारंटी अभियुक्त जहरूल अंसारी को गोपीकांदर पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है।
गोपीकांदर थाना प्रभारी नित्यानंद भोक्ता को मिली गुप्त सूचना के आधार पर देर मध्य रात्रि में उनके घर पर छापेमारी कर धर दबोचा। थाना प्रभारी ने बताया कि गोपीकांदर कांड संख्या 5/21 दिनांक 04/03/21 को प्राथमिकी अभियुक्त जहरूल अंसारी के विरुद्ध दिनांक 15 /06/21 को माननीय न्यायालय दुमका के द्वारा गिरफ्तारी वारंट निर्गत हुआ था।
उन्होंने बताया कि दिनांक 04/03/21 के दिन की घटना दर्ज के अनुसार प्रखंड के कोचापानी के वन क्षेत्र से अवैध रूप से लकड़ी काटकर अवैध रूप से परिवहन किया जा रहा था। वही गुप्त सूचना के आधार पर वन विभाग के पदाधिकारी एवं वन रक्षकों के द्वारा छापेमारी कर पकड़ने के दौरान प्राथमिकी अभियुक्त जहरूल अंसारी को पकड़ने के दौरान
(इस खबर कि Video यहां देखें 👇👇
उनके साथ और भी अज्ञात पांच,छह लोगों के द्वारा वन पदाधिकारी एवं वन रक्षकों पर हमला कर दिया था, साथ ही सरकारी वाहन को क्षति पहुंचाकर घटनास्थल से सभी फरार हो गए थे।
इसी संदर्भ में गोपीकांदर वन पदाधिकारी जितेंद्र मालतो एवं वन परिसर पदाधिकारी सब्रेन हांसदा द्वारा गोपीकांदर थाना में कांड संख्या 5/21-धारा-147, 149, 353, 341,342,323, 307 I PC एवं 33/42 भारतीय वन अधिनियम और (3) लोक संपत्ति निवारण अधिनियम 1984 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई ।
वही गोपीकांदर थाना आकार वन पदाधिकारी जितेंद्र मलतो एवं सब्रेन हांसदा के द्वारा प्राथमिकी अभियुक्त जहरूल अंसारी की पहचान किया गया एवं थाना प्रभारी के द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त की स्वास्थ्य जांच एवम सारी प्रक्रियाएं कर केंद्रीय कारा दुमका भेज दिया गया।