ग्राम संगठन सहायिकाओं का सात दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण हुआ संपन्न 

ग्राम संगठन सहायिकाओं का सात दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण हुआ संपन्न 

दुमका।
गोपीकांदर प्रखण्ड गोपीकांदर अंचल क्षेत्र से
राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन अंतर्गत झारखंड राज्य आजीविका मिशन के तहत गांव स्तर में गठित ग्राम संगठन के लेखापाल का सात दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण संपन्न हुआ।

JSLPS जिला कार्यक्रम प्रबंधक निशांत इक्का के निर्देश पर जिला प्रबंधक शेफाली आलम एवं प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक जनमंजय बाउरी के नेतृत्व में गोपीकांदर प्रखंड के ग्राम स्तर पर गठित कुल 35 ग्राम संगठन के लेखापाल को दुमका के एग्रोपार्क (आत्मा) प्रशिक्षण केंद्र में दिनांक 11 जुलाई 2022 से 17 जुलाई 2022 तक सात दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण दिया गया।

इस प्रशिक्षण के अवधि में प्रशिक्षक RBK जोसना सेन और शीला सोरेन के द्वारा लगातार सात दिन बारी बारी कर कुल 14 पुस्तिका के संबंध में विस्तार पूर्वक बताई गई, इसी कड़ी में प्रशिक्षण के दौरान छठा और सांतवें दिन JSLPS ज़िला प्रबंधक प्रबन्धक शेफ़ाली आलम एवं BAP इरशाद अंसारी के द्वारा कार्यक्रम का निरीक्षण कर विधि व्यवस्था को देखा गया।

साथ ही प्रशिक्षण ले रहे प्रतिभागियों से बारीकी से सिखाए गए विषय वस्तु के संबंध में जानकारी लिया गया तथा संगठन में शामिल सदस्यों को ग्राम स्तर पर उपलब्ध संसाधनों उत्पादन ,मार्केटिंग, पशुपालन ,खेती आदि व्यापार कर आजीविका में वृद्धि करने की कई दिशा निर्देश दिए।

तथा बैंक से ऋण प्राप्त करने की तरीका तथा पैसों की लेनदेन की प्रक्रिया को विस्तार से बताई गई।।
मौके पर प्रशिक्षण कार्यक्रम में उपस्थित – सरोजनी हेम्ब्रम, कारमेला मुर्मू, पूजा देवी, मीनू मुर्मू, रोजाली हांसदा, पार्वती सोरेन, संतरी मुर्मू सहित कुल 35 दीदियों ने प्रशिक्षण में भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?