बस स्टैंड में धान गाड़ी पलटने से एक मवेशी की मौ##@त एवं एक का पैर टूटा
बस स्टैंड में धान गाड़ी पलटने से एक मवेशी की मौ##@त एवं एक का पैर टूटा
#Dumka #Dumkanews #jharkhand
दुमका।
दुमका भागलपुर मुख्य पथ हंसडीहा थाना क्षेत्र के नोनीहाट बस स्टैंड के पास बीते रात के 2:00 बजे दो मवेशी बचाने के क्रम में एक ट्रक रोड के डिवाइडर के ऊपर चढ़ गई।
जिससे ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गई ट्रक पलट जाने से एक मवेशी कि गंभीर रूप से घायल तथा दूसरे मवेशी की मौत हो जाने की घटना प्रकाश में आई है।
मिली जानकारी के अनुसार ट्रक नंबर JH05AA2455 में धान लोड था, जो बारा टीकर बांका बिहार से धान लोड कर बंगाल के वर्दमान के लिए ले जा रहा था।
नोनीहाट बस स्टैंड पास आने के बाद अचानक से दो गाय ट्रक के सामने आगया। चालक मवेशी को बचाने कि कोशिश ट्रक का एक तरफ़ के पहिया डिवाइडर के ऊपर चढ़ गया। जिससे ट्रक असंतुलित होकर पलट पलट गया जिससे दबकर एक गाय की मौत हो गई।
तथा दूसरे गाय का बाया पैर टूट गया। मवेशी टूटे पैर को प्राथमिक उपचार एआई टेक्नीशियन मवेशी विभाग निलेश झा ने किया।
निलेश झा ने अपने उच्च पदाधिकारी को दूरभाष के माध्यम से इस घटना से अवगत कराया।
मौके पर समीर खान व नाहिद खान ने ड्राइवर और उनके सहयोगी को दुर्घटनाग्रस्त ट्रक से बाहर निकाला, साथ हि इस घटना की सूचना नाहिद खान ने हंसडीहा थाना प्रभारी आकृष्ट अमन को दूरभाष के माध्यम से दी।
सूचना मिलते ही हंसडीहा थाना पुलिस एएसआई उत्तम कुमार पासवान ने अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर गाड़ी को अपने कब्जे में लिया और मरे हुए मवेशी को दुमका भागलपुर मुख्य पथ पर हटवा दिया और पुनः पथ को बहाल किया।
समाचार आज तक से नोनीहाट रमेश कुमार की रिपोर्ट