वन विभाग ने अवैध लकड़ी से लदी एक जुगाड़ गाड़ी किया जब्त

वन विभाग ने अवैध लकड़ी से लदी एक जुगाड़ गाड़ी किया जब्त

वन विभाग ने अवैध लकड़ी से लदी एक जुगाड़ गाड़ी किया जब्त

दुमका।

जरमुंडी प्रखंड के नोनीहाट वनपाल धीरज दास के नेतृत्व में मंगलवार के अहले सुबह एक जुगाड़ गाड़ी में 18 पीस सागवान लकड़ी जब्त कर नोनीहाट बीट कार्यालय परिसर में लाया गया।

घटना के विषय में बताया जा रहा है  गम्हरिया से लोड कर नोनीहाट ले जा जा रहे गाड़ी की सूचना जैसे ही वनपाल को  मिली वह तत्परता दिखाते हुए दुमका-भागलपुर स्टेट हाईवे पर रानी सोनावती कुमारी उच्च विद्यालय नोनीहाट के समीप से जुगाड़ गाड़ी को जब्त कर बीट कार्यालय नोनीहाट ले आए।

वन विभाग ने अवैध लकड़ी से लदी एक जुगाड़ गाड़ी किया जब्त

वही मौके से चालक फरार हो गया।बता दें कि नोनीहाट इलाके के वन क्षेत्र में इन दिनों लकड़ी तस्कर सक्रिय है। जंगल के बेशकीमती वृक्ष की अवैध कटाई जारी है। जंगल के अस्तित्व को खतरे में डालकर तस्कर मोटी रकम कमाई कर रहे हैं। वही इसका सीधा असर पर्यावरण पर पड़ रहा।वन विभाग ने अवैध लकड़ी से लदी एक जुगाड़ गाड़ी किया जब्त

एक ओर पर्यावरण बचाओ अभियान के तहत करोड़ों रुपए खर्च किए जा रहे हैं वही दुसरी ओर तस्कर की बुरी नजर  जंगल के बेशकीमती लकड़ी पर पड़ी हुई है। लकड़ी की अवैध तस्करी थमने का नाम नहीं ले रहा है छापेमारी में वनपाल धीरज दास के साथ बर्नाड मरांडी, सुबल मुर्मू, धनंजय यादव आदि शामिल रहे | समाचार आज तक से नोनीहाट रमेश कुमार की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?