पदकवीर रौशन का राँची और लोहरदगा में हुआ भव्य स्वागत

पदकवीर रौशन का राँची और लोहरदगा में हुआ भव्य स्वागत

हरियाणा के पंचकूला में आयोजित खेलो इंडिया फर्स्ट अंडर 17 नेशनल रैंकिंग रेसलिंग चैंपियनशिप में अपने ऐतिहासिक प्रदर्शन से कांस्य पदक जीतकर राँची लौटे गोड्डा के गुदड़ी के लाल व डे बोर्डिंग कुश्ती प्रशिक्षण केंद्र के पहलवान रोशन कुमार साह का सर्वप्रथम मोराबादी अवस्थित हॉकी झारखण्ड के कार्यालय में झारखण्ड राज्य कुश्ती संघ के महासचिव रजनीश कुमार एवं हॉकी झारखण्ड के महासचिव विजय शंकर सिंह के साथ-साथ राँची जिला कुश्ती संघ द्वारा अंगवस्त्र एवं पुष्पगुच्छ से भव्य स्वागत किया गया।

उक्त आशय की जानकारी देते हुए गोड्डा जिला कुश्ती संघ के सचिव सुरजीत झा ने बताया कि राँची के पश्चात रोशन का स्वागत लोहरदगा में आयोजित प्रथम स्व. शिव शंकर भगत कुश्ती दंगल प्रतियोगिता के दौरान लोहरदगा जिला कुश्ती संघ के सचिव अजित भगत, महादेव उरांव, पप्पु पहलवान आदि द्वारा अंगवस्त्र एवं फूल मालाओं से किया गया।

पदकवीर रौशन का राँची और लोहरदगा में हुआ भव्य स्वागत

श्री झा ने बताया कि इसके बाद रोशन पुनः झारखण्ड के सात सदस्यीय पहलवान दल के साथ हरियाणा के सोनीपत के लिए प्रस्थान कर गया जहां सोमवार को इटली के रोम में 24 से 30 जुलाई तक आयोजित होने वाली अंडर-17 जूनियर वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप के लिए सलेक्शन ट्रायल में हिस्सा लेगा।

रोशन संभवतः 8 जून को भाया देवघर गोड्डा आएगा जहाँ देवघर जिला कुश्ती संघ द्वारा प्रस्तावित अभिनंदन समारोह में शामिल होने के बाद गोड्डा आएगा। गोड्डा पहुंचने पर गोड्डा जिला कुश्ती संघ के बैनर तले गोड्डा से रोशन के पैतृक गांव कन्हवारा तक भव्य सम्मान यात्रा निकाले जाने की तैयारी चल रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?