सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट डालने पर होगी कार्रवाई: धीरज प्रकाश
सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट डालने पर होगी कार्रवाई: धीरज प्रकाश
-महागामा में शांति समिति की बैठक संपन्न
फोटो
हनवारा। संवाददाता
महागामा थाना परिसर में शांति समिति की बैठक बुधवार को आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता कर रहे प्रखंड विकास पदाधिकारी धीरज प्रकाश ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि सांप्रदायिक सद्भाव और शांति व्यवस्था प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। किसी भी जाति, धर्म के व्यक्ति के द्वारा फेसबुक या व्हाट्सएप पर अगर कोई भड़काऊ या सांप्रदायिक तनाव को बढ़ाने वाला पोस्ट करता है, तो उसके विरुद्ध भारतीय दंड संहिता की सुसंगत धाराओं के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज करा कर जेल भेजने की कार्रवाई की जाएगी। इस अवसर पर भाजपा नेता मुरारी चौबे, सूरज जायसवाल, निर्मल केसरी, मिनहाज, इकराम, थाना प्रभारी, पुलिस इंस्पेक्टर समेत विभिन्न पंचायतों के मुखिया के द्वारा बारी-बारी से होली के अवसर पर पूरे महागामा प्रखंड में शांति व्यवस्था बहाल करने के विभिन्न उपायों पर अपने विचार रखे गए । अनुमंडल मुख्यालय के बसवा एवं केंचुआ चौक के पास अवैध शराब बिक्री पर तत्काल रोक लगाने की मांग की गई। अंत में सभी उपस्थित गणमान्य अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन करते हुए मोहम्मद किरमान ने सभी को होली के अवसर पर सांप्रदायिक सद्भाव बनाए रखने के लिए चौकसी बरतने का अनुरोध किया।
*Samacharaajtak*