जरमुंडी प्रखंड के सुखजोरा नाग बाबा मंदिर में लगा श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़

जरमुंडी प्रखंड के सुखजोरा नाग बाबा मंदिर में लगा श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़

रिपोर्ट_रमेश कुमार

दुमका।

जरमुंडी प्रखंड के सुखजोरा नाग बाबा में आज बुधवार को आठवारी मेला पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुटने लगी।

Crowd of devotees gathered in Sukhjora Nag Baba temple of Jarmundi block

इसके लिए मंदिर पुजारी व्यवस्थापक राजेंद्र मांझी देवनंदन कुमार ने बताया कि श्रद्धालुओं की भीड़ बाबा का दर्शन पूजन सुविधा सुलभ कराने हेतु हर संभव प्रयास में जुटे हैं।

Crowd of devotees gathered in Sukhjora Nag Baba temple of Jarmundi block

परंपरागत रूप से अठवारी मेला में बरसा होना अनिवार्य है।आसपास के गांव विशेषकर महिला बच्चे बुजुर्ग लोग पहुंचते हैं मालूम हो कि विगत 22 जून से वार्षिक नागपुजा आरंभ हो गया है और इस दौरान प्रतिदिन कीर्तन भजन के साथ नाथ बाबा का पूजा अर्चना नाग मंडप में होता है।

विशेष तौर पर अठवारी पूजन के दिवस पर यहां भुरा प्रसाद बांसके डलिया में फूल बेलपत्र जनव इलायचीदाना बतासा टिकरी के अलावा खिलौने की दुकान, गुब्बारे और बांसुरी की दुकान नास्ते एवं गोलगप्पे की दुकान सजते हैं।

इस मेला में पंसदीदा चनाचूर का मशहूर खमचे वाले पहुंचते हैं।

पूर्व में श्रद्धालु नाग बाबा का दर्शन पूजन के लिए नदी पार कर पैदल पहुंचते हैं अब कुल पक्की सड़क बन जाने से वाहन से भी लोग सुखजोरा बाबा पहुंचते हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?