Angry villagers created ruckus with the attitude of the headmaster

प्रधानाध्यापक के रवैया से नाराज ग्रामीणों ने किया हंगामा

प्रधानाध्यापक के रवैया से नाराज ग्रामीणों ने किया हंगामा

रिपोर्ट_रमेश कुमार

दुमका।

जरमुंडी प्रखंड के पेटसार पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय पेटसार के प्रधानाध्यापक के रवैया से नाराज होकर ग्रामीणों ने विद्यालय पहुंचकर किया हंगामा।

बताते चलें कि कोरोना काल के समय का मध्यान्ह भोजन मध्य का पैसा विद्यालय में आया था । जिस पैसे को बच्चों में बांटना था।

Angry villagers created ruckus with the attitude of the headmaster

और प्रधानाध्यापक विनोद मिस्त्री बिना किसी सूचना के बच्चों में पैसा वितरण कर रहे थे। इसी बात को लेकर ग्रामीणों ने विद्यालय पहुंचकर हंगामा किया।

ग्रामीणों का कहना है कि बिना जानकारी का पैसा वितरण किया गया।इस विषय पर प्रधानाध्यापक ने बताया कि सभी बच्चों को पैसा वितरण कर दिया गया है।

Angry villagers created ruckus with the attitude of the headmaster

और जो शेष बचा पैसा है।उसे भी सभी को जानकारी देकर बांट दिया जाएगा। उन्होंोने ग्रामीणों के समक्ष कहा कि हमसे गलती हुई है और हमसे दोबारा इस प्रकार की घटना नहीं होगी। 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?