तेजस्विनी क्लब स्तरों पर मनाया गया योग दिवस
तेजस्विनी क्लब स्तरों पर मनाया गया योग दिवस
रिपोर्ट_रमेश कुमार
दुमका।
महिला बाल विकास विभाग झारखंड सरकार द्वारा संचालित तेजस्विनी परियोजना के तहत रामगढ़ प्रखंड के तेजस्विनी केंद्र भतूड़ीया-ए के विभिन्न तेजस्विनी क्लबो मे 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योगा दिवस के रूप में मनाया गया।
क्लब के किशोरियों एवं युवतियों के द्वारा योग किया गया तथा युवा उत्प्रेरक सुलेखा कुमारी मांझी ने योग के महत्व को बताया।सेतु शिक्षक सा जीवन कौशल प्रशिक्षक अभिषेक कुमार ने सभी किशोरियों को योग के विषय में बताया तथा सभी किशोरियों से योग करे निरोग रहे का नारा भी लगवाए।
मौके पर क्लब के सभी सदस्य उपस्थित रहे।
नोनीहाट के चंचला स्थान मंदिर प्रांगण में भी अंतरराष्ट्रीय योगा दिवस मनाया गया जिसमे मिथिलेश झा, संजय यादव, मुरारी यादव, पीयुन पंडित, आनंद कनोडिया, अरुण यादव, आदि शामिल रहे |