कांग्रेसी नेताओं पर ईडी की कार्रवाई का जताया विरोध
कांग्रेसी नेताओं पर ईडी की कार्रवाई का जताया विरोध
———- कांग्रेसी नेताओं ने धरना देकर ईडी कार्रवाई को अविलंब बंद करने का किया मांग
साहिबगंज: केंद्र सरकार की राष्ट्रीय जन से ईडी के द्वारा कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता सोनिया गांधी एवं राहुल गांधी पर पक्षपातपूर्ण कार्यवाही एवं एआईसीसी ऑफिस कार्यालय में किये गये पुलिसिया जुल्म के विरुद्ध नगर अध्यक्ष महेन्द्र पासवान की अध्यक्षता में कांग्रेस द्वारा मंगलवार को एक दिवसीय धरना देकर विरोध जताया गया।
धरना कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कांग्रेसी नेता शामिल हुए। कार्यक्रम में मंच संचालन जिला कांग्रेस सचिव नित्यानंद गुप्ता ने किया। इस दौरान वक्ताओं ने आरोप लगाते हुए कि केंद्र सरकार दुर्भावना से ग्रसित होकरकांग्रेस के राष्ट्रीय नेताओं के खिलाफ कार्रवाई कर रही है।
इस प्रकार की कार्रवाई से कांग्रेस जन आहत है। वक्ताओं ने कांग्रेस के नेताओं खिलाफ दुर्भावना से ग्रसित कार्रवाई को विलंब बंद करने की मांग की।
मौके पर कांग्रेस फिसरमैन के प्रदेश चेयरमैन नरेश निषाद, प्रदेश सचिव अनिल ओझा, वरीय कांग्रेसी बासुकी नाथ यादव, जिला उपाध्यक्ष मो कलीमुद्दीन और महेश तिवारी, महिला कांग्रेस प्रदेश सचिव पूनम किरण चौरसिया, मजदूर कांग्रेस जिला अध्यक्ष संतोष स्वर्णकार, जिला सचिव उमेश पांडे, राम श्रृंगार ओझा और
सुनील पासवान, नगर सचिव अनुप हर्षवाल, नगर उपाध्यक्ष आकाश चौधरी, वरीय कांग्रेसी शशांक शेखर गुहा उर्फ चंदू गुहा,ओबीसी विभाग के जिला अध्यक्ष अजय यादव, रंजीत यादव, मुन्ना यादव,
नगर सचिव मो नेहाल, मो सलाउद्दीन, सद्दाम हुसैन, कौशिक विश्वास, युवा कांग्रेस के मो अजफर अली, अमरदीप सिंह, मो रमजान अली, मनोज खुडानिया, विष्णु यादव, सुनील गुप्ता, सतीश पासवान, मो सब्दुल, ज्योतिष सिंह, मनोज ओझा, बादल, ललन कुमार, मंटू पासवान, राकेश कुमार आदी मुख्य रूप से धरना कार्यक्रम में उपस्थित थें।