गोड्डा वासियों की परेशानी का हल होगा एयरटेल स्टोर से: संजय यादव

 

_गोड्डा वासियों की परेशानी का हल होगा एयरटेल स्टोर से: संजय यादव

गोड्डा।

शहर में एयरटेल अर्बन स्टोर का उद्घाटन असंबनी चौक गोड्डा नगर थाना के नजदीक किया गया।
स्टोर का उद्घाटन गोड्डा के पूर्व विधायक श्री संजय प्रसाद यादव ने फीता काटकर एवं दीप प्रज्वलित कर किया।

मौके पर गोड्डा पूर्व विधायक श्री यादव ने कहा कि 24 घंटे सेवा देने वाले इस स्टोर से लोगों को रात दिन पैसा निकालने में सुविधा होगी।

क्योंकि अक्सर एका एक रात में हॉस्पिटल में अपने बीमार करीबी का इलाज करवाने आए लोगो पैसे कि आवश्यकता पड़ जाती है।

परंतु उस वक्त बैंक बंद रहती है व एटीएम में पैसे नहीं होते जिससे लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ती है। गोड्डा में इस तरह के स्टोर खुल जाने से सभी तबके के लोगों को सुविधा मिलेगी चाहे गरीब हो या अमीर, छोटा व्यापारी हो या बड़ा व्यापारी ,सभी लोग का लाभ मिलेगा।

Airtel Bank will solve the problems of Godda residents: Sanjay Yadav

उन्होने कहा कि मुझे इस बात को जानकर कि सबसे बड़ी हैरानी हुई है, कि यहां से लोग 10रुपए भी नगद के रूप में निकाल सकेंगे।

इस अवसर पर स्टोर के प्रोपराइटर मोहम्मद सहनवाज अंसारी ने मौके पर आए हुए मुख्य अतिथि के रूप में एयरटेल कंपनी के अधिकारी अनुपम अरोड़ा (सीईओ) , हरप्रीत भजवा (opr हेड) निशांत कुमार (जेडबीएम) व विभु तिवारी (जिला मुख्य) वोही टीम के रूप में अमरीश कुमार (जेडएसएम) अमित देवघरिया (टीएसएम) तथा काशिफ (एफ) का स्वागत किया। साथ ही स्टोर की खूबियों से अवगत कराया।

“Airtel urban Store godda”

मौके पर प्रोपराइटर शाहनवाज अंसारी ने कहा कि स्टोर में ग्राहकों को कंपनी कि सारी सेवाएं उपलब्ध कराई जाएगी

उन्हें मोबाइल सिम, रिचार्ज, डीटीएच व बैंकिंग की सुविधा दी जाएगी। शाहनवाज ने कहा कि यह पहला अवसर है जब एयरटेल कंपनी ने ग्राहकों को सुविधा के लिए इस तरह की व्यवस्था उपलब्ध कराई है। उन्होंने कहा कि एयरटेल स्टोर के शुरुआत होने से ग्राहकों को सुविधा होगी। इसका लाभ लोगों को मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?