मंदिर के सामने शौचालय निर्माण को लेकर ग्रामीणों ने जताया विरोध
मंदिर के सामने शौचालय निर्माण को लेकर ग्रामीणों ने जताया विरोध
रिपोर्ट_रमेश कुमार
दुमका/नोनीहाट
जरमुंडी प्रखंड के नोनीहाट पंचायत के चंचला स्थान मंदिर के सामने पर्यटक विभाग के द्वारा 28 लाख की लागत से बन रहे शौचालय निर्माण कार्य को लेकर ग्रामीणों ने विरोध जाताया है।
ग्रामीण पप्पू झा का कहना है कि मंदिर के सामने शौचालय निर्माण होने से मंदिर में आने जाने वाले श्रद्धालुओं को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा।तथा यह स्थान शौचालय के लिए उपयुक्त नहीं रहेगा।
साथ ही संजय मांझी ने विरोध जताते हुए बताया कि इस मंदिर तक पहुंचने के लिए पक्की सड़क की आवश्यकता है,
ना कि शौचालय निर्माण की अगर शौचालय निर्माण होना है तो कहीं दूसरे स्थान पर होना चाहिए ना कि मंदिर के सामने।
इसलिए हम सभी ग्रामीण मिलकर इस निर्माण कार्य का पुरजोर विरोध करते हैं। मौके पर पप्पू झा, संजय मांझी, बुद्धू साह, मुरारी यादव, पुतुल कुमार, आदि दर्जनों ग्रामीण विरोध में शामिल रहकर इस निर्माण कार्य का पुरजोर विरोध किया।