जेएसएलपीएस द्वारा किया गया महिला गोष्टी का आयोजन

जेएसएलपीएस द्वारा किया गया महिला गोष्टी का आयोजन

रिपोर्ट: पंकज मंडल

गोपीकांदर।

झारखंड राज्य आजीविका मिशन के बैनर तले मतदाता जागरूकता अभियान के तहत पंचायत – गोपीकांदर, गोपीकांदर संवादाता गोपीकांदर प्रखण्ड अंचल क्षेत्र के ग्राम – खेड़ीबाड़ी में महिला गोष्टी का आयोजन किया गया उक्त कार्यक्रम में खेड़ीबाड़ी ग्राम अंतर्गत सभी सखी मंडल की दीदियों ने भाग ली। बैठक में प्रखंड कार्यालय से प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी – सुनील कुमार चौधरी और जेएसएलपीएस के प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक – जनमंजय बाउरी भी उपस्थित हुए।

प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी सुनील कुमार चौधरी द्वारा उपस्थित सभी महिला एवं पुरुषों को मतदान करने हेतु प्रेरित करते हुए कहा की आगामी पंचायत चुनाव दिनांक 14 मई 2022 को प्रखंड अंतर्गत सभी बूथों में मतदान कार्यक्रम किया जाएगा इसीलिए सभी मतदाताओं से अनुरोध है कि आपका मत बहुमूल्य है इसको ऐसे ही जाया ना करें, आपका एक वोट आपके ग्राम पंचायत को विकास करने का जरिया बनता है, इसलिए सोच समझकर और स्वेच्छा से अपने उम्मीदवार को चुने और उसे ही अपना वोट दें जिसे लगे कि आपके गांव में पंचायत में जो भी समस्याएं हैं वह उसको हल कर सकता हो।

प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक जनमंजय बावरी द्वारा बताया गया कि आज के दौर में हमारे सखी मंडल की महिलाएं भी पुरुष के साथ कदम से कदम मिलाकर आगे बढ़ रही है, सभी दीदियों से आग्रह करते हुए कहा कि पंचायत चुनाव मतलब गांव/पंचायत का सरकार बनने जैसा है और इसमें वैसे ही उम्मीदवारों को चयन कीजिए जो शिक्षित हो, समझदार हो, गांव के समस्या को हल करने की योजना हो, गरीबों के प्रति दयालु हो और सभी को एक साथ लेकर चलने वाला हो जिससे कि गांव पंचायत की समस्याएं दूर हो सके।

मौके पर उपस्थित – बीएपी – इरशाद अंसारी, कलस्टर कर्मी – सोम मोहली, सखी मंडल से सोना मुर्मू, सुमित्रा मुर्मू, होपनी हेम्ब्रोम, सुशीला टुडू, बहामुनी मुर्मू, बाले सोरेन आदि महिला एवं पुरुषों ने भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?