जरमुंडी प्रखंड के नोनीहाट पंचायत में पेयजल को लेकर महिलाओं द्वारा किया गया घेराव
जरमुंडी प्रखंड के नोनीहाट पंचायत में पेयजल को लेकर महिलाओं द्वारा किया गया घेराव
रिपोर्ट – रमेश कुमार
रविवार को जरमुंडी प्रखंड के नोनीहाट पंचायत के नोनीगांव में पेयजल समस्या को लेकर ग्रामीण महिलाओं ने काटा बवाल। ग्रामीण महिला ने टंकी ऑपरेटर राजेश मांझी के ऊपर पानी नहीं चलाने तथा मनमानी करने, ग्रामीण क्षेत्रों में जलापूर्ति को बंद कर नोनीहाट बाजार के विभिन्न मिठाई दुकानों में पानी देने का आरोप लगाया।
वही ग्रामीणों ने पानी टंकी में ताला लगा दिया ग्रामीणों का कहना है कि इसके पूर्व भी पानी टंकी के ऑपरेटर के मनमानी के खिलाफ इस तरह का विरोध किया गया था।
वोही ग्रामीण विवेक कुमार का कहना है कि विरोध के बाद प्रखंड विकास पदाधिकारी जरमुंडी फुलेश्वर मुर्मू जांच में पहुंचे थे ,लेकिन जांच के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति करके चले गए। उन्होंने ना ही किसी ग्रामीणों से पूछे पानी की क्या समस्या है? और ना ही किसी को जानकारी दिए कि जांच में आए।
जिससे उग्र उसके बाद ग्रामीण महिलाओं ने पानी टंकी के पास खड़ा होकर विरोध किया।