नोनीगांव में लगातार चार पांच दिनों से पानी नहीं मिलने पर गृहणी मे आक्रोश का माहौल है

नोनीगांव में लगातार चार चार पांच दिनों से पानी नहीं मिलने पर गृहणी मे आक्रोश का माहौल है

रिपोर्ट_रमेश कुमार

जरमुंडी प्रखंड के नोनीहाट पंचायत अंतर्गत ग्राम जल स्वच्छता समिति नोनीगांव नोनीहाट जल यूनिट गर्मी का मौसम देखते हुए लोगो की प्यास नहीं बुझा पाने में असमर्थ हो गया है।वही यूनिट नोनीगांव में लगातार चार चार पांच दिनों से पानी नहीं मिलने पर गृहणी मे आक्रोश का माहौल है।

  ज्ञात हो कि ग्राम जल स्वच्छता समिति नोनीगांव नोनीहाट यूनिट नोनीगांव ऊपर टोला लगातार पानी नहीं मिलने पर नोनीगांव के गृहणी परेशान है। पानी की समस्या को लेकर गृहणी बताती हैं मोहल्ले में न कोई चापाकल है।

गर्मी पर असर पड़ने के कारण सभी कुए सूखे पड़े हैं| पानी का एकमात्र साधन नोनीगांव नोनीहाट यूनिट एकमात्र विकल्प है| लगातार पांच दिनों से पानी नहीं आने से पीने का पानी की किल्लत जबरदस्त बढ़ गई है। पेयजल आपूर्ति बाधित होने पर असुविधा बताते हुए पानी टंकी ऑपरेटर राजेश मांझी पानी चलाने से साफ इंकार कर देते है और कहते हैं की पानी नहीं चलेगा।

एक और सरकार पानी की किल्लत को समाप्त करने के लिए घर-घर पानी पहुंचाने की व्यवस्था कर रही है वही ऑपरेटर के मनमानी रवैया के कारण जनता के कंठ सूख रही है | 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?