पूर्व विधायक ने किया ई-रिक्शा शोरूम का उद्घाटन
पूर्व विधायक ने किया ई-रिक्शा शोरूम का उद्घाटन
रिपोर्ट_रमेश कुमार
दुमका/ हंसडीहा
दुमका-भागलपुर स्टेट हाईवे पर नोनीहाट पातालगंगा मंदिर के समीप सोनी इंटरप्राइजेज ई रिक्शा शोरूम का उद्घाटन पूर्व विधायक देवेंद्र कुंवर ने किया।
शोरूम के प्रोपराइटर अशोक भगत ने कहा कि देश में रोजगार सृजन की जरूरत है, नोनीहाट के गरीब जो खुद से रोजगार उत्पन्न करना चाहते हैं । उनके लिए कम ब्याज दर पर ई-रिक्शा उपलब्ध कराने का बीड़ा उठाया है।
कहा कि हमारा यह प्रयास लोगों को रोजगार और शहर के लोगों के लिए यातायात समस्या में कमी लाने का काम करेगी । यह नोनीहाट का पहला सारथी ई रिक्शा शोरूम है। उद्घाटन के दिन है एक ऑटो रिक्शा बिक्री हुई।
आने वाले दिनों में शोरूम में कम दर और आसान डाउन पेमेंट पर रिक्शा उपलब्द होगा तथा बिक्री के साथ ही मरम्मती का काम भी हो सकेगा। सारथी ई रिक्शा मेड इन इंडिया है जोकि 8 मॉडलों में आती है। जिसकी कीमत 160000 से 235000 तक है।
इस ई-रिक्शा मैं फाइनेंस की भी सुविधा उपलब्ध है। इस इ रिक्शा का औसत माइलेज 140 किलोमीटर है।साथ ही कंपनी के द्वारा 6 माह का मेंटेनेंस फ्री ऑफ कॉस्ट दिया जा रहा है।साथ ही 1 साल की मैन्युफैक्चरिंग वारंटी भी कंपनी के द्वारा किया जा रहा है।