पंजवारा बाजार में नाला मरम्मत कार्य मे ग्रामीणों ने लगाया अनियमितता का आरोप
पंजवारा बाजार में नाला मरम्मत कार्य मे ग्रामीणों ने लगाया अनियमितता का आरोप
रिपोर्ट: ब्रजेश राठौर
पंजवारा/बांका।
पंजवारा पुरानी बाजार में नाला के मरम्मत के कार्य में अनियमितता को लेकर ग्रामीणों ने रोष जताया है। ग्रामीण चंदन भगत, शंकर डालमिया,सोनू डालमिया, शैलेंद्र भगत,शालिग्राम साह, मीना देवी, प्रीतम पासवान ,राजेश पासवान, चंदन पासवान सहित कई अन्य ग्रामीणों का आरोप है कि पंजवारा के वार्ड संख्या 5 में हो रहे नाला मरम्मत कार्य में गुणवत्ता का ख्याल नहीं रखा गया।
नाली की सफाई किए बिना ही उस पर ईंट जोड़कर स्थाई रूप से उस पर ढ़क्कन बिठा दिया गया। एवं कई जगह कार्य अधूरा भी छोड़ा गया है। वहीं इस शिकायत पर शनिवार को इसकी जांच करने पंजवारा बाजार पहुंचे पंचायत तकनीकी सहायक संतोष दास ने नाला मरम्मत के कार्य को देखते हुए ग्रामीणों की शिकायत सुनी।
एवं उन्होंने संबंधित योजना के अभिकर्ता को जनहित में संतोषजनक कार्य करने की हिदायत दी।दूसरी ओर इस मामले पर पंजवारा के मुखिया भोला पासवान का कहना है कि अभी मरम्मत कार्य चल ही रहा है एवं गुणवत्ता पूर्ण कार्य कराया जायेगा ।