गोड्डा पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र प्रसाद वर्णवाल की अध्यक्षता में 3 जिले के पुलिस अफसरों को इमरजेंसी रिस्पांस सपोर्ट सिस्टम का प्रशिक्षण रांची से आए C-DAC टीम के द्वारा दिया गया प्रशिक्षण
गोड्डा।पाकुड़ एवं साहिबगंज जिले के पुलिस ऑफिसर को संयुक्त रूप से पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र प्रसाद वर्णवाल की अध्यक्षता में 112 इमरजेंसी रिस्पांस सपोर्ट सिस्टम का रांची से आए C-DAC के टीम द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। आम लोगों को 112 के माध्यम से पुलिस, फायर, स्वास्थ तीनो प्रकार की सहायता एक ही नंबर 112 से मिलेगी। 112 देश के 14 राज्यों में कार्यरत है, 112 में कोई भी व्यक्ति SMS , कॉल, ईमेल या 112 इमरजेंसी रिस्पांस एप्स के माध्यम से सहायता प्राप्त कर सकता है इस एप्स में एक पैनिक बटन भी है जिस को टच करते हैं पुलिस कंट्रोल रूम में एक संदेश प्राप्त होती है और कंट्रोल रूम में बैठे अधिकारी उस व्यक्ति को ट्रेस करके घटनास्थल तक सहायता पहुंचाएगी। 112 एप्स प्ले स्टोर में फ्री में उपलब्ध है।
*समाचार आज तक से संदीप राज*