अलग-अलग मामले में छह वर्ष से फरार चल रहे लूट कांड के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा गया जेल

अलग-अलग मामले में छह वर्ष से फरार चल रहे लूट कांड के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा गया जेल

_वर्ष 2016 व 2019 में घटी थी दोनों घटना।

रिपोर्ट_रमेश कुमार

दुमका /जरमुंडी

पुलिस अधीक्षक दुमका द्वारा लंबित कांडों में फरार चल रहे अभियुक्तों की गिरफ्तारी कर जल्द से जल्द पुराने कांडों को निष्पादित करने के निर्देश के बाद थाना स्तर पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी जरमुंडी एवं पुलिस निरीक्षक हंसडीहा प्रभाग के नेतृत्व में छापेमारी दल का गठन किया गया।

गठन टीम ने अलग-अलग मारपीट मामले में फरार चल रहे तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर शनिवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। हंसडीहा थाना प्रभारी आकृष्ट अमन ने बताया कांड संख्या 03/19 धारा 147/341/323/326/436/504/506 भादवि के प्राथमिकी अभियुक्त रावण मुर्मू व उसके भाई बसिया मुर्मू को पुलिस आरोपी के घर कुरमाहाट से गिरफ्तार करने में सफल रही ।

वहीं उन्होंने बताया कि उक्त कांड की वादी कुरमाहाट निवासी रंभा देवी 18 जनवरी 2019 को 6 नामजद आरोपी के खिलाफ लोहे के रोड से मारपीट गाली गलौज करते हुए घर में आग लगा देने का आरोप लगाई थी। घटना के बाद सभी आरोपी फरार चल रहे थे। उक्त कांड में एक अभियुक्त काली राय को पुलिस पहले जेल भेज चुकी हैं वहीं तीन आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से फरार है।

कांड संख्या 05/16 धारा 394 IPC परिवर्तित धारा 395/412/120 (बी) आईपीसी के अप्राथमिकी अभियुक्त मिठू अंसारी उर्फ इमरान अंसारी को पुलिस उसके ससुराल गोड्डा जिले के देवदाड़ थाना क्षेत्र के तालझारी गांव से शुक्रवार रात गिरफ्तार कर लिया।

उक्त कांड को लेकर थाना प्रभारी आकृष्ट अमन ने बताया की 11 फरवरी 2016 को हंसडीहा थाना क्षेत्र के सिंहनी गांव निवासी मो० शब्बीर अंसारी के लिखित शिकायत पर अज्ञात अपराधियों के उपर गाड़ी रोककर तीन लाख रुपये लुटने की प्राथमिकी दर्ज की गई थी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?