हाईवा की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार ग्राम प्रधान की दर्दनाक मौत
हाईवा की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार ग्राम प्रधान की दर्दनाक मौत
रिर्पोट_ रमेश कुमार
दुमका/जामा
जामा थाना क्षेत्र के दुमका देवघर मुख्य मार्ग पर मुंडमाला गांव के पास रविवार को तेज रफ्तार हईवा के चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान चतरा मधुबन के 49 वर्षीय ग्राम प्रधान कमल मरांडी के रूप में हुई है।
मृतक के पुत्र राम मरांडी ने जामा थाना प्रभारी को बताया कि उनके पिता कमल मरांडी अपने बेटी घर सतरुखा से अपने मोटरसाइकिल पर सवार होकर घर वापस लौट रहे थें तभी मुंडमाला गांव के समीप हईवा के चपेट में आ गए जिससे घटनास्थल पर ही उनकी दर्दनाक मौत हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मृतक हाइवा के पीछे चक्का में चपेट में आ गया और दर्दनाक हादसा होने से कमल मरांडी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। इस घटना में मृतक चक्के के अंदर दबा रहा। बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गया है।बड़ी मसक्कत से क्षत विक्षत अवस्था में शव को जामा पुलिस ने बाहर निकाला ।
जामा थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि गाड़ी नंबर JH04G4504 जो हाइवा गाड़ी दुमका से देवघर की तरफ जा रहा था और ग्राम प्रधान कमल मरांडी भी इसी दिशा में अपना घर वापस जा रहा था।
मुंडमाला के पास हाइवा के चपेट में आने से मौत हो गया है।मृतक के पुत्र राम मरांडी के बयान पर मामला दर्ज कर पड़ताल में जुट गई है।घटना के बाद हाइवाचालक फरार हो गया जबकि हाइवा और बाइक दोनो को जब्त कर थाना ले आया है।