जामा स्थित इलेक्ट्रिक पावर हॉउस में शॉर्ट सर्किट से लगी आग

जामा स्थित इलेक्ट्रिक पावर हॉउस में शॉर्ट सर्किट से लगी आग

रिपोर्ट_रमेश कुमार

दुमका

जामा थाना क्षेत्र के दुमका देवघर मुख्य मार्ग स्थित इलेक्ट्रिक पावर हॉउस में सोमवार को शॉर्ट सर्किट से अचानक आग लग गई।
घटना की जानकारी मिलते ही ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों ने आग लगने की सूचना जामा थाना प्रभारी को दी एवं अग्निशमन विभाग को दी।

घटना की सूचना मिलते ही जामा थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह पुलिस अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंचे एवं घटना की जानकारी ली। वहीं मौके अग्निशमन विभाग की दमकल गाड़ी पहुंची तब तक कार्यरत कर्मियों ने काफ़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।

घटना के बारे में जानकारी देते हुए कार्यालय प्रभारी सह इलेक्ट्रिशियन तकनीशियन प्रभाकर झा ने बताया कि हॉउस में रखे तेल के ड्रम में शॉर्ट सर्किट से अचानक आग लग गई कर्मियों के द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है। जिसमें किसी प्रकार की नुकसान नहीं हुआ है।

हालांकि की स्थिति को देखते हुए सुरक्षा के दृष्टिकोण से अग्निशमन विभाग को सूचना दे दी गई थी। लेकिन गाड़ी पहुंचने के पहले ही आग पर काबू पाने में सफलता मिल गया था। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?