बसंतराय कॉलेज में कुछ अभिलेखों की चोरी और कुछ आग के हवाले
बसंतराय से कामिल की रिपोर्ट
बसंतराय ।
प्रखंड मुख्यालय स्थित मौलाना अबुल कलाम आजाद इंटर कालेज के कार्यालय का ताला तोड़ कर महाविद्यालय से संबंधित कई तरह के अभिलेखों को अज्ञात चोरों ने चोरी कर ली और कुछ अभिलेखों को आग के हवाले कर दिया गया। यह घटना गुरुवार को देर रात को अंजाम दिया गया। शुक्रवार को घटना की सूचना थाना प्रभारी गिरधर गोपाल को दिया गया। सूचना पाते ही थाना प्रभारी दल बल के साथ काॅलेज पहुंचे और घटना की जानकारी ली। काॅलेज के प्राचार्य डॉ नजीर उद्दीन ने बताया कि शुक्रवार को जब काॅलेज के कार्यालय कक्ष के पास पहुंचे तो देखा कि कार्यालय का ताला टूटा हुआ है और कमरे के अंदर कागज जला हुआ है। कुछ कागजात इधर उधर बिखरा पड़ा हुआ है। बड़ी सफाई से घटना को अज्ञात चोरों ने अंजाम दिया।
थाना प्रभारी गिरधर गोपाल ने कहा जानकारी मिलते ही वे सशस्त्र बल के साथ मौलाना अबुल कलाम आजाद महाविद्यालय गये। वहां देखा कि दरवाजे का ताला टूटा हुआ है और कागज जला हुआ मिला। घटना को लेकर आवेदन दिया गया है ।जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
बताया जाता है कि जो अभिलेख जलाया गया है वह अनुदान से संबंधित है। कुछ लोग इसे षड्यंत्र बता रहे हैं। चोरी एवं आगजनी के मामले में कॉलेज प्रशासन की भूमिका पर भी सवाल उठाया जा रहा है।