सरस्वती पूजा को लेकर,खराब मौसम में भी खरीददारी को उमड़ी लोगों की भीड़
सरस्वती पूजा को लेकर,खराब मौसम में भी खरीददारी को उमड़ी लोगों की भीड़
*ब्रजेश राठौर
पंजवारा/बांका*
विद्या और ज्ञान की देवी मां सरस्वती के पूजन का त्योहार वसंत पंचमी शनिवार को क्षेत्र में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा।
हालांकि कोरोना गाइडलाइन के वजह से इस बार विद्यालयों में मूर्ति स्थापित कर पूजा नहीं की जाएगी। जिससे जहां छात्र-छात्राएं मायूस है वहीं दूसरी ओर इस आदेश के बाद क्षेत्र के ज्यादातर विद्यालय प्रबंधन ने अपने विद्यालयों में मां सरस्वती की तस्वीर की पूजा करने का निर्णय लिया है.
वहीं शुक्रवार को सुबह हुई बरसात एवं खराब मौसम के बीच भी क्षेत्र के कई गांव के लोग पंजवारा बाजार मूर्तियों एवं पूजन सामग्री की खरीदारी के लिए जुटे।एवं वे ठेले, जुगाड़ गाड़ी, ट्रैक्टर के माध्यम से मूर्तियों को अपने गांव ले जाते दिखे।
और बाजारों में भी पूजन सामग्री की खरीदारी को लेकर लोगों की खासी भीड़ दिखी। वहीं विद्यालयों में पूजा आयोजन नहीं होने की वजह से मूर्ति की बिक्री अपेक्षाकृत कम हुई जिससे कई मूर्तिकार मायूस दिखे।