रंगदारी के आरोप में शामिल दो अपराधियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल

रंगदारी के आरोप में शामिल दो अपराधियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल 

गोपीकांदर/ दुमका

गोपीकांदर प्रखण्ड थाना क्षेत्र से पुलिस ने रंगदारी के आरोप में शामिल दो अपराधियों को गिरफ्तार कर गुरुवार को जेल भेज दिया है। पुलिस ने रंगदारी के मुख्य आरोपी रुबिलाल हांसदा के पास से देशी कट्टा भी बरामद की है।

गिरफ्तार आरोपियों में गोपीकांदर थाना क्षेत्र के रुबिलाल हांसदा और पाकुड़ जिले अमड़ापाड़ा थाना क्षेत्र के चिरुडीह गांव निवासी सिमोन हांसदा शामिल है। रुबिलाल पर आर्म्स एक्ट के तहत भी प्राथमिकी दर्ज किया गया है।

आपको बता दें कि गोपीकांदर थाना में 22 जनवरी को रामबनी गांव निवासी परगना हेम्ब्रम ने रंगदारी का एक मामला दर्ज कराया था। जिसमे उन्होंने बताया था कि उनसे 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई है। परगना हेम्ब्रम के आवेदन पर गोपीकांदर थाना में कांड संख्या 3/22 दर्ज किया गया था।

थाना प्रभारी विलकन बागे ने बताया कि बाद पुलिस लगातार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही थी। उन्होंने बताया कि 2 फरवरी को गुप्त सूचना मिली की रुबिलाल हथियार के साथ है। पुलिस ने रुबिलाल के पास एक देशी कट्टा बरामद किया है। पूछताछ के दौरन उन्होंने कांड संख्या 3/22 की आरोप स्वीकार किया है।

विलकन बागे ने बताया कि रुबिलाल के निशानदेही पर सिमोन हांसदा को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि कांड संख्या 3/22 में रंगदारी के आरोपी रुबिलाल हांसदा, सिमोन हांसदा, आनंद मड़ैया, सुशील मड़ैया और सुमेश हांसदा शामिल है।

थाना प्रभारी विलकन बागे के स्वलिखित बयान पर रुबिलाल हांसदा के विरुद्ध कांड संख्या 4/22 के तहत आर्म्स एक्ट के तहत भी प्राथमिकी दर्ज किया गया है। छापेमारी टीम में थाना प्रभारी विलकन बागे, एएसआई राजन सिंह, रामप्रवेश प्रसाद, सुकरु उराँव, बृजमोहन सिंह और सशस्त्र बल शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?