11 हजार तार के गिरने से 30 क्विंटल धान नष्ट

11 हजार तार के गिरने से 30 क्विंटल धान नष्ट

गोपीकांदर।

गोपीकांदर अंचल क्षेत्र के सुरजुडीह पंचायत अंतर्गत कोरमो गांव के मांझी टोला में निमन मरांडी और भाई ,कुबराज मरांडी पिता स्वर्गीय रंजन मरांडी,के खलिहान पर दिनांक1फरवरी 22,को लगभग 4 बजे खलिहान पर आग लग गई।

मिली जानकारी के अनुसार निमन एवं उनके परिवार के कुछ सदस्य साथ में धोबरना के अपने संबंधी के यहां गए हुए थे, वही पर उनके निज गांव के ग्रामवासी मंत्री मुर्मू फोन पर बताया कि उनके खलियान पर 11हजारवाड के बिजली तार के संपर्क में आने से खलियान पर रखे धान पर आग लग गई है।

उनके अपने गांव पहुंचते-पहुंचते ग्रामीणों के मदद से लगभग कुल रखे धान में सिर्फ10प्रतिशत धान बचाया जा सका। वही 2 फरवरी को सुबह प्रखंड कार्यालय में अंचलाधिकारी को सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंचकर देखा की आग की लपटे तब भी जल ही रही थी, आनन फानन में अंचलाधिकारी ने स्थानीय पानी टैंकर के मालिकों को संपर्क कर आग आग पर काबू पा लिया गया ,

पीड़ित से विषय वस्तु की जानकारी ली,वही घटनास्थल पर पूछे जाने पर बालेश्वरी सोरेन पति-कुबराज मरांडी,के अनुसार लगभग दोनों भाइयों का 30 क्विंटल धान की छति बताई जा रही है मौके पर अंचलाधिकारी द्वारा पीड़िता को प्रशासनिक मदद की पूरे आश्वासन दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?