बर्दभड़ा-बिशनपुर गांव की मुख्य सड़क दे रही है घटनाओं को दावत

हनवारा से जावेद अख्तर की रिपोर्ट
हनवारा:
महागामा प्रखण्ड अंतर्गत बर्दभड़ा-बिशनपुर गांव की मुख्य सड़क पर बना गड्ढा बड़ी घटनाओं को आमंत्रित कर रहा है।सड़क पर बने गड्ढे से राहगीरों को काफी परेशानी उठानी पड रही है, परंतु इसे देखने वाला कोई नहीं है। उक्त सड़क पर प्रतिदिन सैकडों गाडियां भी चलती है। इस जर्जर सड़क होकर स्कूली गाड़ी रोजाना जाती आती है।
स्कूली गाड़ी के चालक कहते हैं कि गाड़ी गड्ढे में पार करते समय एक बार जरूर सोचना पड़ता है।गाड़ी गड्ढे में जाने के बाद झुक जाती है। बड़ी सावधानी के साथ गड्ढे को पार कर पाते हैं। जिससे सड़क पर गड्ढा के कारण दुर्घटना की आशंका बनी रहती है।
ज्ञात हो कि बर्दभड़ा- बिशनपुर मुख्य सड़क होने के नाते गावों के लोगों का इधर से आना जाना लगा रहता है। लोगों को मुख्य बाजार हनवारा भी इधर से ही जाना पड़ता है।चौक पर पहुंचने के लिये लोगों को काफी परेशानी होती है। स्थानीय लोगों की मानें तो प्रतिदिन उक्त गड्ढे में कोई ना कोई गिर ही जाता है। जब बारिश होती है तो गड्ढे में पानी भर जाता है ,जिससे गड्ढा नजर नहीं आता है और वाहन चालक गिर पड़ते हैं। विगत एक सप्ताह से मोटरसाइकिल से गिरने की ऐसी दर्जनों घटनाएं घट चुकी हैं। कई लोगों को काफी चोटें भी आई थी। हालांकि बड़ी घटनाएं होने से बच गई थी।अगर कोई अनजान मुसाफ़िर इधर से आते हैं तो उसको गड्ढे का पता नहीं चलता है और वह दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं। ग्रामीण उमेश कुमार सिंह, विभाष पासवान, फरीद, चमरू,मोहसिन,राकेश यादव,बिपेन्दर पासवान, अज़हर आलम आदि का कहना है कि लाखों की लागत से बनायी गयी सड़क घटिया गुणवत्ता के कारण अल्प समय में ही काफी जर्जर एवं जानलेवा हो गई है। सड़क पर गड्ढा है या गड्ढे में सड़क है, इसका पता नहीं चल पा रहा है। यह गड्ढा संवेदक की लूट खसोट वाली प्रवृत्ति एवं अभियंताओं की लापरवाही का परिणाम है। ठेकेदार एवं अभियंताओं के नापाक गठजोड़ के कारण यह सड़क दुर्दशा का शिकार हो गया है। सड़क जिस समय बन रही थी उस समय ही जगह-जगह गड्ढा होने लगा था।
सड़क बनते समय ठेकदार को गड्ढा भरने के लिए बोला गया था लेकिन टालमटोल कर सड़क पर गड्ढा छोड़ कर चल दिए।
ग्रामीणों का कहना है कि खासकर एम्बुलेंस से
गर्भवती महिलाओं को अस्पताल ले जाने में ज्यादा परेशानी होती है।सड़क पर यह गड्ढा खतरे से खाली नहीं है।
ग्रामीणों ने महागामा विधायक दीपिका पाण्डे सिंह से सड़क पर बने गड्ढे की मरम्मत कराने मांग की है। साथ ही संवेदक के ऊपर कारवाई की मांग भी की है।

*समाचार आज तक*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?