प्रदीप यादव ने पोड़ैयाहाट विधानसभा के जनता को दिया बड़ा सौगात
प्रदीप यादव ने पोड़ैयाहाट विधानसभा के जनता को दिया बड़ा सौगात
_45 करोड़ की लागत से बनेगी, कोरघा मोड़ से चंपागढ़ होते हुए सरैयाहाट तक लगभग 14KM की सड़क
_इस सड़क को बनवाने को लेकर काफी दिनों से प्रयासरत थे विधायक प्रदीप
गोड्डा।
पोड़ैयाहाट के कांग्रेस विधायक सह झारखंड कांग्रेस विधायक दल के उपनेता प्रदीप यादव के अथक प्रयास से कोरघा मोड़ से चंपागढ़ होते हुए सरैयाहाट तक सड़क बनने का रास्ता साफ हो गया है।
45 करोड़ की लागत से बनने वाली यह सड़क की लंबाई कुल 14 किलोमिटर कि है जो लगभग 5 पंचायत (कोरधा, कर्णपुरा, सलीजोरा बंदरी, रक्सा, चक्रापत्थर ) को मुख्य सड़क से जोड़ेगी।
इसकी जानकारी श्री यादव ने बुधवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी।
बताया कि काफी दिनों से मैं इस सड़क के निर्माण को लेकर प्रयासरत था, जिसे कल कैबिनेट में स्वीकृत मिल गई है।
इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन,व पूरी कैबिनेट सहित पूरी गठबंधन की सरकार का तहे दिल से शुक्रिया अदा किया।
और उन्होने कहा कि इनलोगो ने इसकी महत्ता को समझते हुए इसकी स्वीकृति प्रदान की है।इस सड़क के निर्माण से लगभग 5 पंचायत के हजारों ग्रामीण लाभान्वित होंगे।
विधायक के इस पहल से स्थानीय ग्रामीणों के बीच खुशी का माहौल देखा जा रहा है। साथ हि ग्रामीणों ने अपने क्षेत्र प्रिय विधायक का आभार भी व्यक्त किया है।