कोरोना काल में लगातार दूसरी बार 26 जनवरी मेला पर ग्रहण
कोरोना काल में लगातार दूसरी बार 26 जनवरी मेला पर ग्रहण
गोड्डा।
गोड्डा पूरे संताल परगना में गणतंत्र दिवस पर लगने वाला इकलौता साप्ताहिक मेला कोरोना महामारी के कारण लगातार दूसरे साल स्थगित हो गया है. सरकार ने गाइडलाइन जारी कर मेला आदि पर तत्काल पाबंदियां लगाई है.
वर्ष 1957 से लगातार लगता रहा यह साप्ताहिक मेला पूरे संताल परगना के पहाड़िया जनजातियों के लिए उत्सवी आयोजन रहा है. वर्ष 2020 के बाद इसे कोरोना की नजर लग गई है. मेला आयोजन के लिए अब तक डाक नहीं हुआ है. वहीं कृषि प्रदर्शनी की तैयारी भी ठप है. नगर परिषद को मेला के लिए डाक नहीं होने से दो साल में एक करोड़ रुपये के राजस्व का नुकसान होने की संभावना है.
गोड्डा मेला मैदान में प्रतिवर्ष 26 जनवरी पर साप्ताहिक मेला लगता है. लेकिन कोरोना महामारी की तीसरी लहर के कारण मेला को लेकर अबतक किसी तरह की तैयारी नहीं है.
यही हाल कृषि प्रदर्शनी का भी है. कोरोना संक्रमण को देखते हुए विभाग भी इसको लेकर गंभीर नहीं है. नगर परिषद की ओर से अमूमन जनवरी माह के पहले सप्ताह में ही मेला को लेकर डाक होता था, लेकिन इस डाक नहीं हुआ है. मेला के कारण काफी भीड़ होने की संभावना रहती है जहां गाइडलाइन का अनुपालन आसान नहीं होता.
शारीरिक दूरी का पालन भी संभव नहीं है. अभी जिले में कोरोना के सक्रिय मामले तीन सौ के पार है. नगर परिषद की ओर से स्पष्ट कर दिया गया है कि सरकार की गाइडलाइन के अनुसार इस बार मेला नहीं लग सकता. वर्तमान में मेला मैदान में किसी तरह की कोई गतिविधि नहीं शुरू की गई है. वहीं कृषि प्रदर्शनी को लेकर भी कोई स्पष्ट निर्देश नहीं है. ऐसे में उम्मीद कम है कि कृषि प्रदर्शनी लग पाएगी.