प्लस उच्च विद्यालय पंजवारा में छात्रों को दी गई वैक्सीन की खुराक
प्लस उच्च विद्यालय पंजवारा में छात्रों को दी गई वैक्सीन की खुराक
रिपोर्ट: ब्रजेश राठौर
पंजवारा/बांका।
कोविड-19 तीसरी लहर के संक्रमण बढ़ने के खतरे के बीच केंद्र सरकार द्वारा 15 से 18 आयु वर्ग के बच्चों के लिए 3 जनवरी से शुरू किए गए टीकाकरण अभियान की कड़ी में सोमवार को प्लस टू उच्च विद्यालय पंजवारा में भी इस आयु वर्ग छात्र-छात्राओं के लिए वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया गया.
इस शिविर में विद्यालय में पढ़ने वाले 15 से 18 वर्ष के आयु वर्ग के कुल 60 बच्चों को वैक्सीन की खुराक हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर पंजवारा की एएनएम सविता कुमारी एवं रीता झा के द्वारा दिया गया. इस मौके पर विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक विमल कुमार विनोद एवं हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर पंजवारा के चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर दिनेश कुमार भी उपस्थित रहे.