बिना दहेज बाराती और बिना बैंड पार्टी के 17 मिनट में पूरा हुआ विवाह

बिना बैंड पार्टी बिना बराती मात्र 17 मिनट में हुआ विवाह संपन्न

रिर्पोट: रमेश कुमार

दुमका/नोनीहाट

मनिदर धर्मार्थ ट्रस्ट कुरुक्षेत्र हरियाणा के द्वारा सामाजिक कुरीतियों को विनाश करने और स्वच्छ भारत का निर्माण करने के उद्देस्य से बुधवार सामूहिक विवाह का आयोजन दुमका के नोनीहाट में  किया गया।

इस सामुहिक विवाह सम्मेलन में सबसे बड़ी बात यह रही की इसमें  बारात दहेज व बैंड पार्टी जैसे आडम्बर के बिना 17 मिनट में कई विवाह को संपन्न करा दी गईं।

दुमका के नोनीहाट में होने वाले सामुहिक विवाह में गुरुवाणी को शाक्षी मानकर दहेज़ मुक्त भारत अभियान के तहत जगतगुरु तत्वदर्शी संत रामपाल जी महाराज के शिष्य सुमन मंडल संग मोनिका कुमारी,  हजारीबाग के प्रकाश साह  संग आभा कुमारी , बाराहाट पिरपैंती  जिला भागलपुर के महादेव राय संग सोनी कुमारी, दुमका जिला के सरैयाहाट ने 33 कोटि देवताओं की स्तुति को आधार मानकर अपना विवाह 17 मिनट में संपन्न किया।

मौके पर संत रामपाल ने संदेश देते हुए कहा कि बेटा या बेटी में कोई फर्क नहीं है । और आज जिस तरह से आडम्बर मुक्त और दहेज़ मुक्त शादी को संपन्न कि गई है, इससे मानव समाज में मिशाल कायम हुई है। 

इस तरह के विवाह से गरीब कन्या को बोझ समझने वाले लोगो को एक शिक्षा मिलेगी व समाज में दहेज़ प्रथा व अन्य कुरीतियां का नाश होगा जो अबतक समाज के लिए नाश का कारण बना हुआ है।

“सच हो रहा है सबका सपना  दहेज मुक्त हो भारत अपना” का नारा लगाते व  का प्रतिज्ञा लेते हुए  संत रामपाल महाराज जी के अनुयायी द्वारा इन बुराइओ को विश्व स्तर पर समाप्त प्रचारित किया जा रहा है।

मौके पर राज्य सेवादार भगत प्रवीण दास जिला सेवादार विकास दास, नाम दान केंद्र के सेवादार भगत ,अभय दास और सुमन दास के देखरेख में संपन्न हुई। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?