देश की उन्नति में कांग्रेस का सर्वाधिक योगदान : प्रदीप

देश की उन्नति में कांग्रेस का सर्वाधिक योगदान : प्रदीप

गोड्डा।

कांग्रेस पार्टी का 137वां स्थापना दिवस पर मंगलवार को जिला कार्यालय में जिलाध्यक्ष दिनेश प्रसाद यादव की अध्यक्षता में मनाया गया. पोड़ैयाहाट विधानसभा के विधायक सह कांग्रेस विधायक दल के उप नेता प्रदीप यादव ने ध्वजारोहण कर इसकी शुरुआत की.

इस दौरान 500 से अधिक गरीबों के बीच कंबल वितरण भी किया गया. अपने संबोधन में प्रदीप यादव ने कहा कि आजादी के पहले और बाद में देश को संवारने में सर्वाधित योगदान कांग्रेस का रहा है. कांग्रेस कार्यकाल में कई मजबूत प्रधानमंत्रियों ने देश को मजबूत बनाने के लिए बलिदान दे दिया.

कांग्रेस ने दुनियां को यह दिखाया कि भारत एक मजबूत देश है. आयरन लेडी प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने विदेशों में भारत का लोहा मनवाया. पाकिस्तान के साथ हुई लड़ाई में जीत दर्ज कर नया देश बंगलादेश का उदय कराया. पूरे देश को एक सूत्र में पिरोया. बैंक, खदान सहित अन्य संस्थानों को सरकारीकरण किया. लेकिन भाजपा की सरकार सरकारी बैंक, रेलवे, खदान को फिर से पूंजीपतियों के हाथों में सौंपने जा रही है.

दिनोंदिन महंगाई बढ़ती जा रही है. किसानों के कर्ज की माफी तो नहीं हुई लेकिन कारपोरेट घराने के करोड़ों- अरबों के ऋण की राशि को माफ कर दिया गया. झारखंड में संयुक्त गठबंधन की सरकार है.

यहां कांग्रेस-झामुमो गठबंधन की सरकार ने किसानों के 50 हजार रूपये तक ऋण की माफी कर दी गई है. बिजली में सूद माफ कर दिया गया है. वर्तमान सरकार ने सरकार आपके द्वार कार्यक्रम चलाकर योजनाओं का लाभ दे रही है. देश के विकास में कांग्रेस ने जो कदम उठाये हैं. उसे भुलाया नहीं जा सकता है.

भाजपा सरकार सिर्फ पूजा-पाठ व जज्बाती बनाकर वोट लेने का काम कर रही है

इसे हमें समझने की जरुरत है. इसके लिए सभी कांग्रेसी को संकल्प लेने की जरुरत है. और भाजपा के झूठ को जनता के समक्ष लाने की आवश्यकता है. अगर कांग्रेस मजबूत होगा तो देश मजबूत होगा और गरीबों का हाथ मजबूत होगा.

इसके अलावा महागामा के पूर्व विधायक राजेश रंजन, सेवा निवृत्त शिक्षक प्राणधन चौधरी, शकील अहमद,सच्चिदानदं साहा, विनय पंडित,ज्योतिंद्र कुमार झा, राजीव मिश्रा, प्रियव्रत झा, तापस घोषाल, सुमित कुमार बिट्टू, राकेश रौशन, विनय ठाकुर, इकरारूल हसन आलम आदि ने भी अपने विचार रखे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?