चोरी करने में असफल चोरों ने IDBI बैंक का एटीएम ही उखाड़ ले गए
पटना/बिहार : जिले के बेटा इलाके में चोरों ने पैसा चोरी करने के लिए एक नायाब तरीका ढूंढा है.
जब चोरों को एटीएम मशीन से पैसे की चोरी करने में सफलता हासिल नहीं हुई तो अम्हारा आईडीबीआई बैंक के एटीएम मशीन को ही चोरों ने उखाड़ लिया और अपने साथ ले गए .
हालांकि मशीन में कितने पैसे थे. इसकी पुष्टि अभी तक नहीं हो सकी है. पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है.
पुलिस को लोगों ने दी फोन कर जानकारी
मिली जानकारी के अनुसार आसपास के लोगों ने सुबह जब यहां से मशीन उखड़ा हुआ देखा तो उनके होश उड़ गये.
तुरंत पुलिस को इस बात की जानकारी दी गयी. वारदात की जानकारी मिलते ही बिहटा पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गयी है और मामले की तफ्तीश करने में जुटी है.
आगे की कार्रवाई के लिए बैंक कर्मियों के आने का इंतजार किया जा रहा है. इससे पहले चार माह पूर्व फुलवारी शरीफ इलाके में भी इसी तरह एटीएम मशीन की चोरी की घटना सामने आई थी.
जिसमें करीब 40 लाख रुपए के लूट हुई थी. बाद में एटीएम मशीन को औरंगाबाद जिले से बरामद किया गया था.