कांग्रेस को मजबूत करना प्राथमिकता: प्रदीप यादव
कांग्रेस को मजबूत करना प्राथमिकता: प्रदीप यादव
– कांग्रेस विधायक दल के नवनियुक्त उपनेता का कांग्रेस जनों ने किया अभिनंदन
गोड्डा।
कांग्रेस विधायक दल के नवनियुक्त उपनेता सह पोड़ैयाहाट विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रदीप यादव ने कहा है कि देश परिवर्तन चाहता है. भारतीय जनता पार्टी एवं नरेंद्र मोदी सरकार से देश छुटकारा पाना चाहता है.
एकमात्र कांग्रेस ही विकल्प है देश को बचाने का एवं आगे बढ़ाने का। श्री यादव ने यह बात शनिवार को कांग्रेस कार्यालय में आयोजित अपने सम्मान समारोह में कही.
झारखंड कांग्रेस विधायक दल का उप नेता नियुक्त किए जाने पर श्री यादव के सम्मान में जिला कांग्रेस कार्यालय में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था.
मौके पर उन्होंने अपने राजनीतिक जीवन का उल्लेख करते हुए कहा कि वह 23 वर्षों से सक्रिय राजनीति में हैं। इस दौरान राज्य सरकार में मंत्री एवं इस क्षेत्र से सांसद भी रहे.
अपना राजनीतिक जीवन उन्होंने भाजपा से शुरू किया. भाजपा छोड़ने के बाद उन्होंने झारखंड विकास मोर्चा के गठन में अग्रणी भूमिका निभाई.
श्री यादव ने कहा कि उन्होंने बहुत सोच समझकर कांग्रेस का दामन थामा है. कांग्रेस नेतृत्व ने जो जिम्मेवारी सौंपी है, उसके अनुरूप कांग्रेस को मजबूत करना उनका लक्ष्य है. गोड्डा उनकी जन्म भूमि एवं कर्मभूमि है.
गोड्डा से मेरा प्यार रहा है। गोड्डा के लिए जीता हूं एवं मरता हूं. उसी तरह पार्टी के लिए जीता एवं मरता हूं. श्री यादव ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से अपील की कि जनता के कामों के लिए मेहनत कीजिए. जनता को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने में भागीदार बनिए.
झारखंड सरकार द्वारा चलाए जा रहे आपके अधिकार- आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम में भागीदारी कीजिए. वृद्धावस्था पेंशन एवं अन्य कल्याणकारी योजनाओं से वंचित लोगों को शिविर में ले जाइए एवं उन्हें लाभ दिलाएं.पार्टी को मजबूत करने के लिए कांग्रेस जनों को गांव गांव तक जाने की आवश्यकता है.
श्री यादव ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ही देश को आगे बढ़ा सकती है. भाजपा सरकार से आम लोगों का मोहभंग हो रहा है। हाल ही जयपुर में संपन्न महंगाई के खिलाफ कांग्रेस की रैली ऐतिहासिक थी. पिछले 10 वर्ष के दौरान कांग्रेस की रैली में इतनी भीड़ नहीं उमड़ी थी। जयपुर रैली से यह स्पष्ट हुआ कि देश की जनता परिवर्तन चाह रही है.
कांग्रेस विधायक दल के नवनियुक्त उपनेता श्री यादव ने कहा कि झारखंड की वर्तमान सरकार ने निजी कंपनियों में 75 फीसदी स्थानीय लोगों की नियुक्ति के लिए निर्णय लिया है. लेकिन राज्यपाल ने अभी तक इस नियमावली को स्वीकृत नहीं किया है. इसलिए यह कानून का रूप नहीं ले सका है.
राज्यपाल की स्वीकृति मिलने के बाद निजी कंपनियों में स्थानीय लोगों की 75 फ़ीसदी बहाली का मार्ग प्रशस्त हो जाएगा. यह नोटिफिकेशन जारी होते ही इस जिला में स्थित ईसीएल एवं अदानी कंपनी में स्थानीय लोगों को नौकरी दिलाने के लिए मुहिम छेड़ा जाएगा. उन्होंने लोगों से आंदोलन में भागीदारी निभाने की अपील की.
सम्मान समारोह की अध्यक्षता कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष दिनेश यादव एवं संचालन पार्टी के जिला प्रवक्ता राजीव मिश्र कर रहे थे. मौके पर पार्टी नेताओं द्वारा विधायक दल के उप नेता को माल्यार्पण एवं बुके भेंट किया गया.
मौके पर झाविमो से कांग्रेस में आए अजय शर्मा ने कहा कि हीरे की पहचान जौहरी ही करते हैं. श्री यादव को विधायक दल का नेता बनाने के लिए कांग्रेस पार्टी का नेतृत्व बधाई के पात्र है.
श्री यादव पीछे मुड़कर देखने वाल नेता नहीं हैं. धनंजय यादव ने कहा कि श्री यादव को विधायक दल का उपनेता बनाने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी एवं अन्य वरिष्ठ नेता बधाई के पात्र हैं.
कांग्रेस ने देश को सुई से लेकर हवाई जहाज तक दिया है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जगद्धात्री झा ने कहा कि श्री यादव संघर्षशील नेता रहे हैं. उनके विधायक दल के नेता बनने से कांग्रेस और मजबूत होगी. नगर परिषद की उपाध्यक्ष वेणु चौबे ने श्री यादव को विधायक दल का उपनेता बनाने के लिए कांग्रेस पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व को बधाई दी.
सम्मान समारोह को नगर कांग्रेस अध्यक्ष तापस घोषाल, महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष सोनी झा, बसंतराय प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष आलमगीर, पथरगामा प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष ब्रह्मदेव महतो, इकरारुल हसन आलम ने भी संबोधित किया. मौके पर कांग्रेस के प्रमंडलीय सोशल मीडिया प्रभारी अमित बोस, जिला सोशल मीडिया प्रभारी राकेश रोशन, प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष विनय ठाकुर, शिशिर झा, दिलीप साह, नंदू वर्मा, सोनी सिंह, विकास सिंह, सीताराम राय, सुमित कुमार बिट्टू, अकबर अली, रमेश मिश्र, कुंदन ठाकुर, अमरेंद्र कुमार अमर आदि मौजूद थे।